TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

आंख में चोट के बावजूद सेट पर हुई Singham की वापसी, फिर शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

Ajay Devgn Resuming Singham 3: खबर है कि रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3' के एक्शन सीक्वेंस के दौरान अजय देवगन की आंख की चोट से उबर रहे अजय देवगन जनवरी में सेट पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं।

image credit: instagram
Ajay Devgn Resuming Singham 3: बीते 2-4 दिन पहले अजय देवगन फिल्म 3 की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। इस वजह से रोहित शेट्टी को इस फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय देवगन को आंख पर चोट लग गई थी, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ा था। अब खबर आ रही है कि अजय देवगन इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिर से वापस आ रहे हैं। हालांकि अभी तक उनकी चोट सही नहीं हुई है। फिर शुरू होगी शूटिंग खबर है कि रोहित शेट्टी की सिंघम 3 के एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हुए अजय देवगन आंख की चोट से उबर रहे हैं और जनवरी में सेट पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। इस दुर्घटना की वजह से शुरुआत में रुकी हुई फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में फिर से शुरू होने वाली है। दरअसल यह घटना मुंबई में एक एक्शन सीन शूट करते समय हुई। इस वजह से अजय देवगन को फिल्म की शूटिंग रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। शो मस्ट गो ऑन चोट के बावजूद, अजय देवगन ने फ्लेक्सिबिलिटी दिखाते हुए और 'द शो मस्ट गो ऑन' को दोहराते हुए अपने काम को पूरा करने के लिए वापसी कर ली है। टीम अब 'सिंघम अगेन' के लिए रामोजी फिल्म सिटी में एक शूटिंग की तैयारी कर रही है। सिंघम 3 की बात करें तो इस फिल्म करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ आदि कई सिताने नजर आने वाले हैं। यह भी पढ़ें: VD18 के सेट पर चौथी बार घायल हुए Varun Dhawan, पट्टी बांध शेयर की तस्वीर हिट रहीं पिछली दो फिल्में सिंघम 3 रोहित शेट्टी की बहुप्रतिक्षित फिल्म है। इसकी पहली दो फ्रेंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। साल 2011 में इसका पहला पार्ट सिंघम रिलीज किया गया था। इसके बाद सिंघम रिटर्न्स आई थी, जिसे 2014 में रिलीज किया गया था। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में अजय को पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम के रोल में देखा गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।


Topics:

---विज्ञापन---