TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Aishwarya Sharma से लेकर Hina Khan तक ये टीवी की हसीनाएं बनीं Bigg Boss की ‘वैंप’, लिस्ट में और कई बड़े नाम शामिल

Bigg Boss Vamp Actress: इन दिनों 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) हर दिन के साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है, लेकिन शो में कई हसीनाएं ऐसे भी हैं, जो अपने अंदाज और कुछ चीजों को लेकर दर्शकों के सामने 'वैंप' दिख रही हैं। 

Bigg Boss Vamp Actress (Photo Credit - Social Media)
Bigg Boss Vamp Actress: 'टाइगर 3' (Tiger 3) स्टार सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' ( Bigg Boss 17) के घर में हर दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। शो लगातार दिलचस्प होता जा रहा है। ऐसे में शो में सबसे ज्यादा अगर कोई ध्यान खींच रहा है तो वो शो में नजर आने वाली टीवी की हसीनाएं हैं, जिनके बीच झगड़ों की वजह खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको 'बिग बॉस' के घर में अपने नेगेटिव किरदार को लेकर पहचान बना चुकीं एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) से लेकर हिना खान (Hina Khan) जैसे कई बड़े नाम शामिल है। ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) 'बिग बॉस 17' में अपने पति नील भट्ट (Neil Bhatt) के साथ नजर आ रहीं ऐश्वर्या शर्मा का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। इसके रवैये के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही लोगों का कहना है कि वो बाहर अपनी नेगेटिव छाप छोड़ रही हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary)

'बिग बॉस 16' में नजर आईं प्रियंका चाहर चौधरी का नाम भी लिस्ट में शामिल है। शो के दौरान एक्ट्रेस कई बार दूसरों की लड़ाई में धी डालने का काम किया करती थी। इतना ही फराह खान से बहस होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रियंका को विलेन तक कहा था।

हिना खान (Hina Khan)

'बिग बॉस 11' में नजर आ चुकीं हिना खान की इमेज शो में आने से पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शांत बहू वाली ही थी, लेकिन शो में उनके बेबाक कमेंट्स और झगड़ों को लेकर उनको भी बिग बॉस की 'वैंप' का खिताब मिल चुका है। यह भी पढ़ें: ‘AI बहुत खतरनाक है…’ Rashmika से लेकर Katrina तक डीपफेक का शिकार होने से पहले Elon Musk ने दी थी चेतावनी

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)

'बिग बॉस 14' में नजर आ चुकीं जैस्मिन भसीन के एग्रेसिव बिहेवियर और झगड़ों को लेकर उनको भी बिग बॉस की 'वैंप' का टैग मिल चुका है निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) 'बिग बॉस 16' में नजर आईं निमृत कौर अहलूवालिया का नाम भी लिस्ट में शामिल है, जिसको ग्रुप में इधर-उधर करन के चक्कर में फैंस की ओर से ही बिग बॉस की 'वैंप' का टैग दिया गया था।

टीना दत्ता (Tina Dutta)

ऐसे में 'बिग बॉस 16' में नजर आईं टीना दत्ता का नाम कैसे पीछे रह सकता है। शो में अपने एग्रेसिव व्यवहार को लेकर एक्ट्रेस बिग बॉस की 'विलेन' का टैग अपने नाम कर चुकी हैं। (Bigg Boss Vamp Actress)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.