Aishwarya Rai on Abhishek Bachchan Amid Divorce Rumours: बॉलीवुड की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर अक्सर मीडिया में तरह-तरह की अटकलें लगती रहती हैं। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच तलाक की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी हुई थीं। हालांकि हाल ही में ये जोड़ी एक साथ स्पॉट हुई और तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे इन अफवाहों का खंडन हुआ। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पति अभिषेक बच्चन के साथ अपने झगड़े को लेकर बात की थी।
कपिल शर्मा के शो में ऐश्वर्या ने की बात
ये वाकया तब का है जब ऐश्वर्या राय 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आई थीं। इस शो में कपिल शर्मा ने ऐश्वर्या से एक सवाल किया था। कपिल ने कहा था, 'ऐश्वर्या को देख कर ऐसा नहीं लगता कि वो कभी किसी से लड़ती होंगी। हमेशा मुस्कान और खुशमिजाज चेहरे के साथ दिखती हैं। लेकिन मां-बाप, भाई-बहन के रिश्ते अलग होते हैं और पति-पत्नी के रिश्ते अलग। क्या आप और अभिषेक के बीच कभी कोई मतभेद या झगड़ा हुआ है?'
इस सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने हां कहा और कहा कि वो और अभिषेक के बीच भी कभी-कभी तकरार हो जाती है। कपिल ने फिर पूछा, 'कौन पहले माफी मांगता है जब अनबन हो जाती है?' इस सवाल का जवाब देने से पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'इसमें कुछ पूछने की बात नहीं है, अभिषेक ही माफी मांगते होंगे।'
हम ही माफी मांगते हैं- ऐश्वर्या
इस पर ऐश्वर्या ने हंसते हुए कहा, 'नहीं, हम ही माफी मांगते हैं। हम ही कह देते हैं और बात खत्म कर लेते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा ने इस पर मजाक करते हुए कहा, 'इतनी सुंदर पत्नी और फिर भी माफी भी मांगती हैं, ये तो भगवान का कहर है।'
ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में जो समझ है, वो वाकई इंस्पायरिंग है। दोनों का प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। हालांकि इस जोड़ी ने कभी भी मीडिया के सामने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कोई बयान नहीं दिया और आज भी वो अपने रिश्ते को निजी रखना पसंद करते हैं।
अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहें
आपको बता दें पिछले काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि इसे लेकर दोनों की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। साथ ही हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक एक शादी समारोह में भी साथ में स्पॉट हुए थे जिसने इन सभी खबरों को ही एक तरह से खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra को ‘टाइम गॉड’ नहीं बनाना चाहते बिग बॉस, 5 सबूतों से हो गया पक्का!