TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

फेमस कोरियन एक्टर का 74 की उम्र में निधन, बचपन में 70 फिल्मों में काम कर बनाई पहचान

Ahn Sung Ki Death: साउथ कोरिया के फेमस स्टार का निधन हो गया है. एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं फैंस भी एक्टर के निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर की पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.

साउथ कोरिया के स्टार एक्टर का हुआ निधन

Ahn Sung Ki Death: साउथ कोरिया की फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. फेमस कोरियन स्टार आन सुंग-की का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर के निधन की खबर सुनते ही उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. इसके साथ ही इंडस्ट्री में भी उनके निधन से मातम पसर गया है. सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस उनकी फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोरियन स्टार आन सुंग-की एक ऐसे सितारे थे जिन्होंने बचपन में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और उन्होंने बचपन में ही तकरीबन 70 फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.

कैसे हुआ निधन?

योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार आन सुंग-की का निधन 5 जनवरी को हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार 30 दिसंबर साल 2025 को एक्टर की खाने खाते हुए तबीयत खराब हो गई थी. खाना खाते हुए एक्टर दम घुटने से बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से एक्टर का इलाज डॉक्टर्स की देखरेख में चल रहा था. वहीं 5 जनवरी को एक्टर जिंदगी की जंग हार गए और उनका निधन हो गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘ये मेरी जिम्मेदारी नहीं…’, बच्चन-कपूर परिवार की लीगेसी को आगे बढ़ाने पर क्या बोले अगस्त्य नंदा?

---विज्ञापन---

एक्टिंग करियर

आन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 5 साल की उम्र में ही कर दी थी. साल 1957 में आई 'द ट्वाइलाइट ट्रेन' से एक्टर ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म से एक्टर को इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी और इसके बाद उन्होंने बचपन में ही लगभग 70 फिल्मों में काम किया. हालांकि एक्टर जब बड़े हुए तो उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. इंडस्ट्री से दूरी बनाकर एक्टर ने हनकुक यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज में एडमिशन लिया और अपनी पढ़ाई पूरी की.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब से तगड़ी कमाई कर रही Archana Puran Singh, फिल्मों से भी बनाई दूरी

परिवार में कौन-कौन?

पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टर ने साल 1977 में कोरियन इंडस्ट्री में वापसी की. इसके बाद साल 1980 में आई ली जांग-हो की फिल्म 'गुड, विंडी डेज' में आन सुंग-की को खूब पसंद किया गया और एक बार फिर उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट न्यू एक्टर का ग्रैंड बेल अवॉर्ड भी मिला. उनके परिवार में उनकी पत्नी ओह सो-योंग और उनके दो बेटे हैं.


Topics:

---विज्ञापन---