Bigg Boss 16 Winner MC Stan: चार महिने के लंबे इंतजार के बाद 'बिग बॉस 16' को उसका विनर मिल गया है। देर रात सलमान खान ने शो के विजेता की घोषणा की और इस बार एमसी स्टेन ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।
एमसी स्टेन के विजेता बनने के बाद कुछ लोग बहुत हैरान है, लेकिन स्टेन के फैंस और स्टेन बहुत खुश है। जैसे एमसी स्टेन शो के विजेता बने तो सोशल मीडिया पर उनको लेकर खूब चर्चा होने लगी और सभी तरह-तरह की बातें करने लगे। इस बीच स्टेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शो के बारे में बातें कर रहे है और स्टेन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
औरपढ़िए -Bigg Boss 16 Update: फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में फिर हुई हलचल, मीडिया ने खोली शिव ठाकरे और एमसी स्टेन की...
अकेले बाथरूम में जाकर रोता था- स्टेन
'बिग बॉस 16' के विनर एमसी स्टेन इस समय खूब सुर्खिंयों में बने हुए है और हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं शो जीतने के बाद स्टेन ने 'बिग बॉस 16' के बारे में खूब बातें की और कहा कि - एकदम पेनलेस हो गया और मेरे आंसू भी निकलने बंद हो गए थे, लेकिन अकेले बाथरूम में जाकर रोता था।
बीते दिन यानी 12 फरवरी को 'बिग बॉस 16' का फिनाले था, जो बेहद शानदार रहा। शो में आखिरी तक बहुत हलचल रही और कोई भी विजेता के नाम का अंदाजा नहीं लगा पा रहा था। सभी अपने-अपने चाहने वाले को ही विनर के रूप में देख रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शो के आखिरी में सलमान खान ने एमसी स्टेन को 'बिग बॉस 16' का विनर घोषित किया और एमसी स्टेन 'बिग बॉस 16' के विनर बन चुके हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें