Adipurush OTT Release : प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) 16 जून को रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। साथ ही इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में भी लगातार खबरें सामने आ रही थी। फैंस भी फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी डेट सामने नहीं आई थी, लेकिन अब 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। फैंस के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि, इस फिल्म को एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।
इन दो प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
यू तो 'आदिपुरुष' को लेकर रिलीज होने की चर्चा काफी टाइम से ही चल रही थी लेकिन रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने सस्पेंस बनाया हुआ था। वहीं अब मेकर्स ने फैंस के इस लंबे इंतजार को खत्म कर उन्हें सरप्राइज दे दिया है। बता दें इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर एक साथ रिलीज कर दिया गया है।
क्यों हुई दो प्लेटफॉर्म पर रिलीज
किसी भी फिल्म को जब भी ओटीटी पर रिलीज किया जाता है तो आम तौर पर फिल्म एक ही प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। 'आदिपुरुष' को दो वजहों से दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसलिए रिलीज किया गया जिससे अमेजन प्राइम वीडियो पर व्यूअर साउथ इंडियन भाषा में फिल्म को देख सकें। जबकि नेटफ्लिक्स पर फिल्म को हिंदी भाषा में रिलीज किया है।
विवादों में रही थी आदिपुरुष
मालूम हो कि, आदिपुरुष काफी समय तक विवादों में रही थी। यह फिल्म 16 जून रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान नजर आए थे। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है।