TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Nusraat Faria Mazhar को मिली बेल, मर्डर के आरोप में गई थीं जेल

शेख हसीना यानी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को आज अदालत से बेल मिल गई है। कल ही उन्हें मर्डर के आरोप में जेल भेजा गया था। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Nusraat Faria Mazhar File Photo
फिल्म 'मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में शेख हसीना बनकर नुसरत फारिया ने खूब लाइम लाइट बटोरी थी। अब वो गलत कारणों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस नुसरत फारिया की गिरफ्तारी काफी चर्चा में है। बांग्लादेशी इंडस्ट्री में तूफान आ गया है। बांग्लादेश की पॉपुलर एक्ट्रेस नुसरत फारिया को को रविवार को ही हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन पुलिस ने हिरासत में लिया था। एक्ट्रेस ढाका से थाईलैंड जाने की कोशिश में थीं।

एयरपोर्ट से हुई थी एक्ट्रेस की गिरफ्तारी

अब खबर सामने आई है कि ढाका की एक अदालत ने मंगलवार यानी आज एक्ट्रेस को हत्या की कोशिश मामले में जमानत दे दी। आपको बता दें, उनकी गिरफ्तारी का कनेक्शन जुलाई 2024 में शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलनों से जुड़ा हुआ है। आंदोलन के दौरान कुछ हिंसक घटनाएं हुई थीं और इसके कारण एक्ट्रेस नुसरत फारिया को गिरफ्तार किया गया।

जेल जाने के एक दिन बाद मिली जमानत

नुसरत को अदालत के आदेश पर सोमवार को जेल भेजा गया और आज यानी अगले ही दिन एक्ट्रेस को बेल मिल गई। नुसरत के वकील ने बताया कि ढाका के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज ने मंगलवार सुबह ही ये आदेश सुनाया है। कोर्ट ने पहले नुसरत को जेल भेजने का आदेश दिया था। सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस के वकील ने अदालत को बताया कि जिस घटना का आरोप उन पर लगा है, उस समय एक्ट्रेस देश में भी नहीं थीं। यह भी पढ़ें: Urfi Javed की क्रिएटिविटी पर लगा ताला? शुरू किया नया चैप्टर

वकील ने पेश किए सबूत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील ने कहा कि इसके डॉक्यूमेंट मौजूद हैं कि एक्ट्रेस पिछले साल 14 अगस्त को विदेश में अपना काम पूरा करके लौटी थीं। इसके बाद एक्ट्रेस के पासपोर्ट और वीजा डॉक्यूमेंट भी अदालत के सामने पेश किए गए। अब इसके बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को जमानत दे दी।


Topics:

---विज्ञापन---