TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

थलापति विजय की मुश्किलें बढ़ी! CBI ने एक्टर को फिर पूछताछ के लिए बुलाया

Thalapathy Vijay: पॉपुलर एक्टर थलापति विजय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीबीआई ने अभिनेता को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

Thalapathy Vijay. image credit- social media

Thalapathy Vijay: पॉपुलर एक्टर थलापति विजय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. तमिलनाडु में बीते साल एक्टर विजय के रोड शो के दौरान मची भगदड़ के मामले में सीबीआई की जांच अभी भी जारी है. इस भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी. अब सीबीआई ने विजय को सोमवार 12 जनवरी को इस मामले को लेकर दोबारा पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित CBI दफ्तर बुलाया था, लेकिन विजय को दोबारा आने के लिए कहा गया है.

सीबीआई ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया

दरअसल, सीबीआई ने थलापति विजय को भगदड़ मामले में 19 जनवरी को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. इतना ही नहीं बल्कि करूर भगदड़ मामले में कल यानी 12 जनवरी को करीब छह घंटे तक सीबीआई ने विजय थलापति से पूछताछ की है. अब सीबीआई ने एक्टर को फिर से बुलाया है.

---विज्ञापन---

सीबीआई ने किए सवाल-जवाब

पीटीआई की खबर के अनुसार, करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. वैसे तो सीबीआई ने एक्टर को 19 जनवरी को आने के लिए कहा है, लेकिन अभिनेता ने पोंगल त्योहार का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी है. इसके अलावा सीबीआई ने सोमवार को करूर भगदड़ मामले में तमिलनाडु के पूर्व एडीजी एस डेविडसन देवाशीर्वादम से भी पूछताछ की थी.

---विज्ञापन---

विजय ने मांगी थी माफी

इसके साथ ही मामले में टीवीके पार्टी के कई पदाधिकारियों, विजय के ड्राइवर और कुछ पुलिस अधिकारियों से भी सवाल-जवाब किए गए हैं. गौरतलब है कि करूर भगदड़ मामले के अगले दिन ही विजय ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी. साथ ही एक्टर ने भगदड़ में मारे गए लाेगों के लिए संवेदनाएं भी जाहिर की थी. हालांकि, इसके लिए एक्टर की जमकर आलोचना की गई थी.

क्या था मामला?

इसके अलावा अगर इस पूरे मामले की बात करें तो ये मामला 27 सितंबर 2025 का है. तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की एक जनसभा में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में कई लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एक एआईटी बनाई और यह मामला अपने हाथ में ले लिया था. अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Karan Aujla पर धोखा देने का आरोप, वाइफ ने दिया हिंट? Palak की लेटेस्ट पोस्ट से बदला कहानी का रुख


Topics:

---विज्ञापन---