TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Ranya Rao की Gold Smuggling केस में बढ़ीं मुश्किलें, अब तक मामले पर मिले 3 बड़े अपडेट्स

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की गोल्ड तस्करी मामले में अब मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब तक मामले में क्या बड़े अपडेट्स आए हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Ranya Rao Gold Smuggling Case
Ranya Rao Gold Smuggling Case: साउथ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में बड़ा झटका लगा है। दरअसल बेंगलुरु की विशेष अदालत ने एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। रान्या राव को भारी मात्रा में सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एक और आरोपी तरुण राजू को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं अब तक इस मामले में क्या कुछ अपडेट्स मिले हैं।

रान्या के पास से मिला सोना

रान्या राव के पास से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपये सोने के बर्तन बरामद किए गए थे। इसके बाद अधिकारियों ने उनके घरों की तलाशी ली और वहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए।

< p data-start="554" data-end="730">इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद एक के बाद खुलासे होते जा रहे हैं। इस केस में अब एक्ट्रेस की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया है।

रान्या के पति पर भी पुलिस को शक

रान्या राव ने अपने पति जतिन हुक्केरी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बेंगलुरु से दुबई के लिए राउंड ट्रिप टिकट बुक किया था, जिससे उनके पति के इस तस्करी मामले में कथित रूप से शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

---विज्ञापन---

वहीं राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने भी बेंगलुरु में जतिन हुक्केरी से जुड़ी नौ जगहों पर छापेमारी की, हालांकि हुक्केरी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय से एक अंतरिम आदेश मिला, जिसमें DRI को उन्हें गिरफ्तार करने से रोक दिया गया है।

---विज्ञापन---

यूट्यूब से देखकर सीखा तरीका

जांचकर्ताओं के मुताबिक, रान्या राव ने दावा किया कि उन्हें अज्ञात नंबरों से गोल्ड तस्करी करने के लिए कॉल आई थीं। पूछताछ के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें गोल्ड छिपाने का तरीका यूट्यूब वीडियो देखकर सीखा था।

रान्या राव ने ये भी बताया कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट A से सोने का एक बैग लेने के लिए कहा गया था, जहां एक लंबा आदमी गाउन पहने खड़ा था और उसने उन्हें वह बैग सौंपा। रान्या ने ये दावा किया कि ये उनका पहला प्रयास था और इससे पहले वो कभी गोल्ड तस्करी में शामिल नहीं रही थीं।

अदालत ने रान्या राव को जमानत देने से इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में अभी और सबूत जुटाए जाने की जरूरत है। रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद ये मामला सुर्खियों में है और जांच एजेंसियां इस मामले को लेकर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---