Pragya Prasun Singh: कई अवॉर्ड से सम्मानित एसिड अटैक पीड़िता और एक्टिविस्ट प्रज्ञा प्रसून सिंह इस वक्त बैंक में खाता न खुल पाने के चलते काफी परेशान है। मुसीबत में फंसी प्रज्ञा ने अब शाहरुख खान से मदद की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में उन्होंने एसआरके को टैग करते हुए एक ट्वीट भी किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
किंग खान से मांगी मदद (Pragya Prasun Singh)
बता दें कि प्रज्ञा सिंह को बैंक में अपना अकाउंट खुलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि प्रज्ञा सिंह को नया बैंक अकाउंट खुलवाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि वो बैंक में खाता खुलवाने के लिए जरूरी KYC प्रोसेस कंप्लीट नहीं कर पाईं। इसके चलते बैंक वाले उनका अकाउंट नहीं खोल सके। ऐसे में प्रज्ञा ने शाहरुख खान और उनकी मीर फाउंडेशन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी आपबीती सुनाई है।
प्रज्ञा प्रसून सिंह ने किया ट्वीट
प्रज्ञा ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे भी और लोगों की तरह सम्मान की जिंदगी जीने का अधिकार है और सिर्फ इसलिए क्योंकि वो अपनी पलकें नहीं झपका सकतीं, उनका बैंक अकाउंट नहीं खोला गया। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में शाहरुख खान और उनके NGO मीर फाउंडेशन को टैग करके लिखा- मुझे उम्मीद है कि आप मेरी मदद करेंगे और इस दुनिया को एसिड अटैक का शिकार हुए लोगों के जीने लायक बनाने में आगे आएंगे। उन्होंने हैशटैग #आईवोंटब्लिंक का भी यूज किया।
क्या है मीर फाउंडेशन
हालांकि अभी तक शाहरुख खान या फिर एनजीओ की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन फैंस ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनकी संस्था जरूर पीड़िता की मदद करेगी। याद दिला दें कि साल की शुरुआत में शाहरुख खान मीर फाउंडेशन के साथ अपनी IPL टीम KKR के मैच के दौरान कोलकाता में एसिड अटैक पीड़ितों से मिलने गए थे। शाहरुख खान ने अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एसिड अटैक से पीड़ित लोगों के लिए 2013 में अपना फाउंडेशन शुरू किया है।