Salman Khan, Abhishek Kumar, Bigg Boss17: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ में इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है। इन दिनों शो में अभिषेक कुमार और समर्थ को लेकर खूब ड्रामा हो रहा है।
इस बीच अब वीकेंड का वार में सलमान खान अभिषेक को वापस ले आए है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, शो में अभिषेक कुमार की वापसी हो गई है।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- Superman से मिलती हैं Aamir Khan के बेटे की शक्ल! यूजर्स बोले- कहां राजा भोज…
---विज्ञापन---
कैसे हुई अभिषेक की वापसी?
दरअसल, शो में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी कंटेस्टेंट की घर में वापसी हुई है। वीकेंड के वार में सलमान खान ने आते ही सबसे पहले घरवालों को जमकर सुनाया और फिर वोटिंग के जरिए अभिषेक की वापसी करवाई।
हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब शो का नियम टूटा है। बता दें कि ‘बिग बॉस’ में हमेशा हाथ उठाने वाले को घर से बाहर कर दिया जाता है। हालांकि इस बार शो का नियम टूट गया है और अभिषेक वापस आ गए हैं।
अभिषेक कुमार के घर से बाहर जाने के बाद हुआ खूब बवाल
बता दें कि अभिषेक कुमार ने शो में समर्थ पर हाथ उठाया था। हालांकि इसके लिए अभिषेक ने समर्थ से माफी भी मांगी है। अभिषेक कुमार के घर से बाहर जाने के बाद जमकर बवाल हुआ। साथ ही सभी लोगों ने इस पर अपनी-अपनी राय भी रखी। इतना ही नहीं बल्कि अभिषेक कुमार के बिग बॉस से बाहर होने के बाद उनके पिता का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने सलमान से अपने बेटे को वापस लेने की बात कही थी।
किसके पास था अभिषेक को घर में रखने या निकालने का हक?
बता दें कि इस टाइम अंकिता लोखंडे शो के घर की कैप्टन है। उनके पास अभिषेक को घर में रखने और निकालने का हक था और उन्होंने ही ये फैसला भी लिया था। हालांकि अब शो के होस्ट सलमान खान ने अभिषेक को दूसरा मौका देते हुए अभिषेक को घर में वापसी करने का मौका दिया है, उनकी घर वापसी से फैंस में भी खुशी की लहर है।