Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के पांचवे हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट सामने आ गई है. पांचवे हफ्ते में कौन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुआ और किसने इस हफ्ते दर्शकों को निराश किया? चलिए जानते हैं. अब 'बिग बॉस 19' के 14 कंटेस्टेंट्स का पॉपुलैरिटी मीटर सामने आ गया है. इस लिस्ट में सबसे नीचे नीलम गिरी हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी पिछले हफ्ते से कम हो गई है. उनके ऊपर कुनिका सदानंद हैं, जो चौथे हफ्ते के मुकाबले बेहतर खेल रही हैं. 12वीं पोजीशन पर जीशान कादरी हैं. उनसे एक कदम ऊपर नेहल चुडासमा हैं, जो पिछले हफ्ते इस लिस्ट में काफी नीचे दिखाई दे रही थीं. नेहल की गेम में सुधार दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: सच हुई Amaal Mallik की भविष्यवाणी? Awez Darbar के ‘बिग बॉस 19’ से बाहर होते ही दिखा बड़ा बदलाव
---विज्ञापन---
शहबाज बदेशा ऊपर, तो अमाल आए लिस्ट में नीचे
तान्या मित्तल ने पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है. उनके सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हैं. शो में आने वाले गेस्ट भी बस तान्या की ही बातें करते हुए नजर आते हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में मृदुल तिवारी कुछ ना करके भी तान्या से ऊपर हैं. मृदुल तिवारी को रैंकिंग लिस्ट में नंबर 9 पर जगह मिली है. कुछ ही दिनों में शहबाज बदेशा का गेम काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है. वो 8वीं पोजीशन पर दिखाई दे रहे हैं, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले सुधरी है. नंबर 7 पर अमाल मलिक दिखाई दे रहे हैं. अमाल को लोग टॉप 5 में देखते हैं, ऐसे में ये उन फैंस के लिए डिसअपॉइंटमेंट है. शायद अमाल शो में फिलहाल नेगेटिव दिख रहे हैं और इसी वजह से वो सातवें नंबर पर आ गए हैं.
---विज्ञापन---
बढ़ी प्रणीत मोरे की पॉपुलैरिटी
नंबर 6 पर फरहाना भट्ट दिखाई दे रही हैं और उनकी पोजीशन पहले के मुकाबले घट गई है. शो में कैप्टन बनने के बावजूद फरहाना की पॉपुलैरिटी कम हुई है. वहीं, टॉप 5 में अशनूर कौर ने अपनी जगह बना ली है. उनकी पॉपुलैरिटी रैंकिंग इस बार बढ़ गई है. शायद अशनूर का अभिषेक की कैप्टन्सी कंट्रोल करना लोगों को पसंद आया होगा. पॉपुलैरिटी रैंकिंग में प्रणीत मोरे का नाम देखकर फैंस सरप्राइज हो सकते हैं. प्रणीत ने टॉप 4 में जगह बना ली है, वो भी बिना जबरदस्ती के झगड़े किए.
ये कंटेस्टेंट पॉपुलैरिटी रैंकिंग में दिखा टॉप पर
गौरव खन्ना को पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में नंबर 3 पर जगह मिली है. उनकी पोजीशन भी इस हफ्ते पहले से बेहतर हुई है. इस लिस्ट में नंबर 2 पर बसीर अली और टॉप पर अभिषेक बजाज हैं. अभिषेक बजाज पिछले हफ्ते कैप्टन थे. वहीं, लोगों का कहना है कि अभिषेक बजाज साफ दिल के हैं और इसी वजह से उन्हें इस शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अभिषेक की पॉपुलैरिटी देखकर कहा जा सकता है कि वो बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए शो में खतरा हैं.