TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Ab Dilli Dur Nahin Trailer Out: ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का ट्रेलर आउट, जानें कब रिलीज होगी इमरान जाहिद की फिल्म?

Ab Dilli Dur Nahin Trailer Out: इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी की आने वाली फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है और बेसब्री […]

Ab Dilli Dur Nahin Trailer Out
Ab Dilli Dur Nahin Trailer Out: इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी की आने वाली फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है और बेसब्री से फिल्म की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' एक इमोशनल-ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक रिक्शा चालक के आईएएस बेटे की कहानी है। वहीं ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

'अब दिल्ली दूर नहीं' का ट्रेलर रिलीज

बता दें कि, फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' के ट्रेलर के तीन मिनट और 4 सेकंड का है। इस 3 मिनट 4 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत इंडिया गेट से होती है। वहीं, इसके बाद ट्रेलर में डायलॉग सुनाई देता है कि ये कब डिसाइड किया कि तुम आईएएस ऑफिसर बनोगे? बड़े शहर में ठिकाना ना हो तो एक घड़ी भी मुश्किल इसके बाद ट्रेलर में सुनाई देता है कि सर हम बिहार के एक बहुत छोटे से गांव से आते हैं। हमारे बाबूजी छोटी-मोटी मजदूरी करते हैं और हम अपने परिवार के पहले थे जो किसी स्कूल में गए। इसके बाद स्क्रीन पर महेश भट्ट नजर आते है और कहते हैं कि बड़े शहर में ठिकाना ना हो तो एक घड़ी भी मुश्किल है। स्क्रीन पर इमरान जाहिद की एंट्री इसके बाद इमरान जाहिद स्क्रीन पर आते हैं और अपना नाम बताते हैं अभय शुक्ला, इसके बाद डायलॉग सुनाई देता है कि जब आप किसी शहर में अकेले और तन्हा होते है और आपके प्यार मिलता है लोगों की नजरों में तो आप उसकी तरफ बढ़ जाती हैं। लव स्टोरी शुरू इसके बाद अभय शुक्ला यानी इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी के बीच लव एंगल नजर आता है और श्रुति के कहने पर वो अपनी मूंछे भी मुंडवा लेते हैं, जिसे देखकर श्रुति पहले हंसती हैं और फिर इनकी लव स्टोरी शुरू हो जाती है। इसी दौरान अभय श्रुति को बताते नजर आते हैं कि उनका यूपीएससी का रिजल्ट आ गया है और उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है। वहीं श्रुति बताती है कि उन्हें स्कॉलरशिप मिल गई है और वे लंदन जा रही हैं।

रिक्शा चालक के बेटे की कहानी से प्रेरित है 'अब दिल्ली दूर नहीं' 

'अब दिल्ली दूर नहीं' फिल्म एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी से प्रेरित है, जिनका नाम गोविंद जायसवाल हैं। गोविंद का साल 2007 में सिविल सेवा में सेलेक्शन हुआ और वे आईएएस अधिकारी बने। इस फिल्म में गोविंद जायसवाल का किरदार इमरान जाहिद निभाएंगे।

गोविंद जायसवाल से मिलना काफी प्रेरणादाय रहा- इमरान जाहिद

वहीं, गोविंद जायसवाल के रोल को समझने के लिए इमरान ने उनसे मुलाकात भी की और उन्हें करीब से समझा है। इस पर इमरान जाहिद का कहना है कि 'गोविंद जायसवाल से मिलना काफी प्रेरणादाय रहा है और उन्होंने खुद के जीवन से जुड़ी जो बातें मुझसे साझा कीं, इससे उनके चरित्र को समझने में सहूलियत तो हुई ही, उनकी इच्छाशक्ति को भी बखूबी जाना है।' सक्सेस होने की चाहत में दिल्ली पहुंचता है अभय शुक्ला फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में बिहार के एक छोटे-से शहर का लड़का अभय शुक्ला सक्सेस होने की चाहत में दिल्ली पहुंचता है। अभय एक ऐसे परिवार से आता है, जो मुश्किलों से जूझ रहा है। अभय का लक्ष्य है कि वो आईएएस परीक्षा में शामिल हो और कामयाबी हासिल करें, लेकिन वह ये काम खुद के लिए नहीं बल्कि परिवार को गरीबी के चंगुल से बाहर निकालने के लिए करता है। वहीं, अभय की राह मुश्किलों से भरी हुई हैं और उसका सामना चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों से होता है। दरअसल, फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' अभय के आईएएस बनने के लिए संघर्ष और उसके सामने आई चुनौतियों पर आधारित सटीक कहानी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.