आज देशभर में 26 जनवरी की धूम मचा हुआ है. हर कोई इस जश्न में डूबा हुआ है. भारत इस वर्ष अपना 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में परेड, इवेंट्स और अन्य आयोजन किया गया है. इतना ही आज के मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गणतंत्र दिवस की बधाई है. चलिए जानते हैं उन अभिनेताओं के बारे में.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (अक्षय कुमार) ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया है, जिसमे उन्होंने लिखा, 'गर्व से कहो, हम भारतीय हैं'
---विज्ञापन---
अभिनेता अनुपम खेर ने 26 जनवरी के मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिन्द! जय भारत! भारत माता की जय! वंदे मातरम्'.
---विज्ञापन---
'बॉर्डर 2' के स्टार सनी देओल ने भी गणतंत्र दिवस पर अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' से एक क्लिप शेयर किया है और लिखा, 'अपनी आन, मान और शान से ऊपर हिंदुस्तान को रखते हैं ये मिट्टी के बेटे! आप सभी को रिपब्लिक डे मुबारक हो.'
फिल्म एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिपब्लिक डे की बधाई है और एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आजादी ने हमें आवाज दी. गणतंत्र ने हमें जिम्मेदारी दी. हम हमेशा इसका सम्मान करें. तिरंगे के लिए. देश के लिए. हमेशा जय हिंद. जय भारत'.
बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी अपनी बेटी राहा की कलाकारी दिखाई है. दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कागज पर कलर्स से नेशनल फ्लैग बनाया हुआ है. गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर किया है.
बॉलीवुड के एक्टर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडर पर स्टोरी शेयर किया है और देश वासियों को रिपब्लिक डे की बधाई है. इतना ही नहीं फिल्मी जगत के कई और दिग्गज कलाकारों ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. जैसे-कंगना रनौत, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, वरुण धवन और मलाइका अरोड़ा जैसे कलाकार शामिल है.