Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

70th Filmfare Awards 2025: किसे मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड? पढ़ें पूरी लिस्ट

70th Filmfare Awards 2025 Full List: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट आ गई है. आइए जानते हैं कि किसे-किस कैटेगिरी में कौन-सा अवॉर्ड मिला है? साथ ही कौन इस बार का बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस बना है?

70th filmfare awards 2025 Winners List

70th Filmfare Awards 2025 Full List: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट आ गई है. 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के ईकेए एरिना में 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स के विजेताओं के नाम अनाउंस किए गए. इस दौरान सितारों ने अपना-अपना अवॉर्ड लिया और इवेंट की शोभा बढ़ाई. इस बीच अब फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि किसे-किस कैटेगिरी में कौन-सा अवॉर्ड मिला है?

किसे-किस कैटेगिरी में मिला कौन-सा अवॉर्ड?

बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट एक्टर- अभिषेक बच्चन (I Want to Talk), कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (जिगरा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- छाया कदम (लापता लेडीज)
बेस्ट मेल डेब्यू- लक्ष्य (किल)
बेस्ट फीमेल डेब्यू- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कुणाल खेमू (मंडगांव एक्सप्रेस), आदित्य सुहास जंभाले (आर्टिकल 370)
बेस्ट लिरिक्सिस्ट- प्रशांत पांड़े (सजनी- लापता लेडीज)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (सजनी- लापता लेडीज)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- मधुबंती बागची (आज की रात - स्त्री 2)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम- राम संपत (लापता लेडीज)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- I Want to Talk (शूजित सरकार)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- राजकुमार राव (श्रीकांत)
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट स्टोरी- आदित्य धर और मोनाल ठाकर (आर्टिकल 370)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
बेस्ट डायलॉग- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
बेस्ट एक्शन- सीयंग ओएच और परवेज शेख (किल)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- राम संपत (लापता लेडीज)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- राफे महमूद (किल)
बेस्ट एडिटिंग- शिवकुमार वी. पणिक्कर (किल)
बेस्ट वीएफएक्स- रीडिफाइन (मूंज्या)
बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- रितेश शाह और तुषार शीतल जैन (आई वांट टू टॉक)
बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को सीजर (बैड न्यूज-तौबा-तौबा)
बेस्ट साउंड डिजाइन- सुभाष साहू (किल)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- मयूर शर्मा (किल)
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन- दर्शन जालान (लापता लेडीज)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- जीनत अमान

---विज्ञापन---

शाहरुख खान ने 17 साल बाद किया होस्ट

बता दें कि 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स को करण जौहर, शाहरुख खान और मनीष पॉल ने होस्ट किया है. शाहरुख खान ने 17 साल बाद इस इवेंट की मेजबानी की है. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपनी एंट्री से इस इवेंट की शोभा बढ़ाई और इस रात को और भी रंगीन बनाया.

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो

अवॉर्ड जीतने वाले सभी विजेताओं को इस अचीवमेंट के लिए हार्दिक बधाई. सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 से कई वीडियोज सामने आए हैं और सभी अपने चाहने वालों को इस अवॉर्ड के लिए बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ‘इसलिए वो इतने…’, ShahRukh Khan ने 70th Filmfare Awards 2025 में किया कुछ ऐसा, फिर छा गए किंग खान


Topics:

---विज्ञापन---