TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

इन 7 सेलेब्स की सीक्रेट वेडिंग ने उड़ाए थे फैंस के होश, एक ने तो बच्चे होने तक छुपाया

बॉलीवुड के इन 7 कपल्स के सीक्रेट वेडिंग की है। इनकी शादी इतने गुपचुप अंदाज में हुई कि फैंस तो क्या मीडिया को भी कोई खबर नहीं मिली।

Celebrity Secret Wedding File Photo
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सेलिब्रिटीज के लाखों राज छुपे हुए हैं। कोई अपनी डेटिंग लाइफ को छुपाता है, तो कोई अपने पार्टनर को लेकर सस्पेंस बरकरार रखता है। स्टार किड्स के फेस हाईड करने से लेकर सीक्रेट वेडिंग तक का ट्रेंड बॉलीवुड में छाया रहता है। कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनकी सीक्रेट वेडिंग की खबर ने फैंस के होश उड़ाए हैं। तो चलिए ऐसे ही 7 सेलेब्स के नाम जानते हैं, जो सीक्रेट वेडिंग करके लोगों को चौंका चुके हैं।

तापसी पन्नू 

तापसी ने बॉयफ्रेंड और पूर्व बैडमिंटन प्लेयर मेथियस बो से 23 मार्च साल 2024 में शादी की थी। काफी समय बाद कुछ वीडियो लीक हुए तो फैंस को पता चला कि जिसकी शादी का वो लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं, वो तो शादीशुदा हैं। तापसी ने बाद में रिवील किया था कि पेपर साइन करने के करीब 1 साल पहले ही वो मेथियस बो की पत्नी बन गई थीं।

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी

टीवी के राम और सीता भी इस लिस्ट में मौजूद हैं। इन दोनों को साथ काम करते हुए प्यार हो गया था। हालांकि, तब दोनों की उम्र काफी कम थी और इंडस्ट्री में उन्हें वो कामयाबी भी हासिल नहीं हुई थी। फिर भी साल 2006 में कपल ने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। कई सालों तक उन्होंने किसी को कानों-कान अपनी शादी की भनक तक नहीं पड़ने दी। इसके बाद साल 2011 में इन्होंने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में फिर से शादी की थी।

अनुव जैन

बॉलीवुड सिंगर अनुव जैन की शादी की फोटोज जब सोशल मीडिया पर आईं, तो कई दिन तक फैंस हैरान ही थे। जो सिंगर दर्दभरे ब्रेकअप सॉन्ग सुनकर लोगों को रुला रहा था, उसकी भी गर्लफ्रेंड थी। वहीं, बात इतनी सीरियस थी कि दोनों ने शादी भी कर ली, ये बात फैंस को हजम नहीं हुई। सोशल मीडिया पर फैंस ने अनुव जैन से यही सवाल किया कि वो अब तक बिना बात ऐसे गाने क्यों बना रहे थे?

धैर्य करवा

फिल्म 'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण संग रोमांस कर चुके एक्टर धैर्य करवा ने भी राजस्थान के जयपुर में हाल ही में गुपचुप शादी की है। सोशल मीडिया पर अब उनकी शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं। एक्टर शेरवानी और पगड़ी में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले तक उनके शादी के प्लान की किसी को भी खबर नहीं थी। ऐसे में वेडिंग फोटोज देखकर फैंस को भी झटका लगा था।

नेहा धूपिया और अंगद बेदी

नेहा धूपिया और अंगद बेदी के रिलेशनशिप के बारे में लोगों को पता तक नहीं था। फिर अचानक एक दिन दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली। इस सिम्पलिसिटी के साथ हुई शादी ने फैंस को ताज्जुब में डाल दिया था। नेहा धूपिया ने अचानक ही शादी का फैसला लिया और ये शादी जल्दबाजी में हुई थी। यह भी पढ़ें: डायरेक्टर ने पार्टी में कहा- ‘तुम कभी उतना नहीं कमा पाओगी’, अब छलका CA Topper एक्ट्रेस का दर्द

नयनतारा और विग्नेश शिवन

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। फिल्म 'नानुम राऊडी धान' के दौरान नयनतारा और विग्नेश शिवन की पहली मुलाकात हुई थी। शूटिंग के दौरान ही दोनों प्यार में पड़े, लेकिन इन्होंने रिश्ते को लेकर चुप्पी बनाए रखी। नयनतारा जब सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनीं तो तमिलनाडु सरकार ने सरोगेसी कानून का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद खुलासा हुआ था कि नयनतारा और विग्नेश 6 साल पहले ही शादी कर चुके थे।


Topics:

---विज्ञापन---