TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Munawar Faruqui की 5 खास बातें, जो उन्हें बना सकती है Bigg Boss 17 का विनर

Bigg Boss 17: 28 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इस सीजन मुनव्वर के जीतने की संभावना लग रही है।

Bigg Boss 17:बिग बॉस का फिनाले भी अब कुछ ही दिन दूर है। 28 जनवरी यह घोषित हो जाएगा कि आखिर बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) का विनर कौन होगा। अब घर में बचे हुए कंटेस्टेंट में सिर्फ अंकिता लोखेंडे और मुनव्वर फारुकी को ही दमदार दावेदारों में गिना जा रहा है। इन दोनों में से जीतने की ज्यादा संभावना मुनव्वर की नजर आ रही है। यही नहीं, इंटरनेट पर तो मुनव्वर को बिग बॉस 17 का विनर घोषित कर दिया गया है।   Munnawar Faruqui Can Be The Winner Of Bigg Boss 17: लॉकअप सीजन 1 में अपनी जीत के बाद से ही मुनव्वर फारुकी सफलता की उड़ान भर रहे हैं। लोकप्रिय कॉमेडियन और रैपर को कई रियलिटी शोज में देखा गया है। साथ ही वह एक जाना-माना नाम बन गए हैं। प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अब बिग बॉस में अपने जलवे बिखेर रहे हैं। उनकी परफॉर्मेंस न सिर्फ जनता का बल्कि खुद बिग बॉस का भी दिल जीत रही है। यह सीजन बाकी सीजन से बहुत अलग रहा है। बिग बॉस ने खुलासा किया था कि वह अब बायस्ड रहने वाले हैं। यहां जानिए मुनव्वर की वो 5 खासियत जो उन्हें बना सकती है बिग बॉस का विनर।

1. ईमानदारी (Honesty)

मुनव्वर अपने जीवन और संघर्षों को लेकर हमेशा साफ रहे हैं और उनके अनुभवों ने उन्हें आज एक अच्छा इंसान बनाया है। मुनव्वर की ईमानदारी दर्शकों को बेहद पसंद आती है।

2. एंटरटेनर

मुनव्वर फारुकी एक पॉपुलर कॉमेडियन और रैपर हैं। उनके टैलेंट के कई लोग कायल हैं। शो में चाहे कैसा भी माहौल हो एक्टर हमेशा अपनी शायरी और वन लाइनर्स से सभी का दिल जीत लेते हैं। वह अपने शानदार शायरी से दर्शकों को एंटरटेन करने में कभी फेल नहीं होते हैं।

3. एक सच्चे दोस्त हैं मुनव्वर

मुनव्वर एक ऐसे इंसान हैं, जिनको हर कोई अपना दोस्त बनाना चाहता है। दर्शकों ने अक्सर उनको शो के दौरान दूसरे कंटेस्टेंट्स की मदद करते हुए देखा है। मुनव्वर वह दोस्त है जो हर कोई चाहता है कि उन्हें ऐसे खेल में मिले जहां दोस्त बनाना जरूरी है। दर्शकों ने अक्सर उन्हें जरूरत पड़ने पर ध्यान देते और जरूरत पड़ने पर सही सलाह देते हुए देखा है।

4.  कॉमेडियन का फैन बेस

मुनव्वर फारुकी (Munnavar Faruqui) की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है। यही नहीं, लॉकअप के दौरान मुनव्वर को काफी सपोर्ट मिला था, जिससे उन्हें शो जीतने में मदद मिली। तब से, उनके फैंस के नंबर्स तेजी से बढ़े हैं। बड़े फैन बेस के साथ घर में एंटर करने से उन्हें पहले से ही फायदा है, जिससे वह ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदार हैं.

5. एक स्मार्ट प्लेयर हैं मुनव्वर

शो की शुरुआत से लेकर अब तक मुनव्वर (Munnavar Faruqui) का गेम देखने लायक रहा है। उन्होंने अपना गेम दिमाग से खेला है। शो लॉकअप के दौरान भी मुनव्वर की बुद्धिमता के लिए काफी तारीफ हुई थी। कई अन्य प्रतियोगियों और मेहमानों ने उन्हें "मास्टरमाइंड" भी कहा था।


Topics:

---विज्ञापन---