Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

फिल्ममेकर नहीं कुछ और बनना चाहते थे Imtiaz Ali, आप नहीं जानते होंगे उनसे जुड़े ये 5 दिलचस्प किस्से

Imtiaz Ali Birthday: फिल्ममेकर इम्तियाज अली की पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद कम चर्चा होती है। उनकी फिल्में तो लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन फिल्ममेकर की निजी जिंदगी एक सीक्रेट है। तो चलिए उनके बर्थडे पर उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से जानते हैं।

बेहद कम लोगों को पता हैं फिल्ममेकर इम्तियाज अली की ये 5 कहानियां। (Photo Credit- Instagram)
Imtiaz Ali Birthday: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर इम्तियाज अली लव स्टोरीज को सादगी और खूबसूरती से दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों की खासियत है प्यार। ऐसा लगता है यश चोपड़ा के बाद वो इम्तियाज अली ही हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को प्यार की अलग परिभाषा दी है। आपको बता दें, आज इम्तियाज अली का बर्थडे है और इस खास मौके पर चलिए उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से पता करते हैं, जो बेहद ही कम लोगों को पता होंगे।

थिएटर में बुली होते थे इम्तियाज अली

फिल्ममेकर बनने से पहले इम्तियाज ने एक्टिंग में भी करियर बनाने की कोशिश की थी। वो एक थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे और पियूष मिश्रा, आशिष विद्यार्थी, मनोज बाजपेयी और गजराज राव उनके सीनियर्स हुआ करते थे। ऐसे में ये लोग मिलकर मजाक में इम्तियाज अली की रैगिंग करते थे। इन लोगों ने इम्तियाज के सबसे यंग होने के बावजूद उन्हें प्रिंसिपल का रोल दिया था और स्टेज पर भी उन्हें बुली करते थे। हालांकि, एक वक्त पर उन्हें इस बात का अहसास हो गया कि वो थोड़े हलके फिल्मी टाइप हैं और उन्होंने थिएटर छोड़ दिया।

एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में किया काम

थिएटर छोड़ने के बाद इम्तियाज अली ने एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में शामिल होने की भी कोशिश की थी। उन्हें लगता था कि वो सबसे अच्छे कॉपी राइटर बनेंगे। हालांकि, 9 महीने तक उन्हें कोई काम ही नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने इस ऑप्शन को भी पीछे छोड़ दिया और जिंदगी में आगे बढ़ गए।

स्कूल में फेल हुए इम्तियाज अली

'तमाशा', 'हाईवे, 'जब वी मेट' और 'लव आजकल' जैसी फिल्में बना चुके इम्तियाज अली स्कूल में फेल भी हो चुके हैं। जब वो 9वीं क्लास में थे, तो अच्छे स्टूडेंट न होने के कारण फेल हो गए थे। इम्तियाज ने एक बार बताया था कि वो न तो अच्छे स्टूडेंट थे और न ही कभी स्पोर्ट्स में अच्छे थे। वो बस सोचते रहते थे कि बाकी बच्चे तो पास हो जाते हैं और वो बैठे रह जाते हैं। टीचर पढ़ाता है, वो देखते हैं, सुनते हैं, लेकिन दिमाग में कुछ नहीं जाता।

'जब वी मेट' में बॉबी देओल को किया रिप्लेस

'जब वी मेट' इम्तियाज अली के करियर की सबसे बड़ी अचीवमेंट रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं शाहिद कपूर से पहले आदित्य का किरदार बॉबी देओल को ऑफर हुआ था? बॉबी और इम्तियाज दोस्त थे, तो इम्तियाज उन्हीं के साथ ये फिल्म बनाना चाहते थे और उन्होंने 2 साल तक बॉबी का इंतजार किया, जो उस वक्त बाकि प्रोजेक्ट्स में बिजी थे। हालांकि, 2 साल रुकने की वजह से इम्तियाज फाइनेंशियल क्राइसिस में आ गए थे। ऐसे में उन्होंने बॉबी से हाथ मिलाते हुए इस फिल्म को उनके बिना बनाने का फैसला ले लिया था। वहीं, करीना ने शाहिद के नाम का सुझाव दिया और फिल्म में उनकी एंट्री हो गई। यह भी पढ़ें: 4 दिन से गायब फिल्ममेकर, Ahmedabad Plane Crash से जुड़ा लापता होने का कनेक्शन

रोमियो और जूलियट के बालकनी सीन से ऑब्सेशन

इम्तियाज अली ने एक बार खुलासा किया था कि जब वो बड़े हो रहे थे, तो विलियम शेक्सपियर और रोमियो और जूलियट प्ले में बालकनी वाले सीन से काफी प्रभावित थे। बालकनी में हुआ रोमियो और जूलियट की बातचीत का सीन उन्हें इतना पसंद आया था कि इम्तियाज ने अपनी फिल्म 'तमाशा' में भी इस कांसेप्ट को यूज किया था।


Topics:

---विज्ञापन---