120 Bahadur Masti 4 Box Office Collection Day 2: फरहान अख्तर की '120 बहादुर' और विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की 'मस्ती 4' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. जहां एक तरफ फरहान अख्तर की फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर 'मस्ती 4' को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही फरहान अख्तर की '120 बहादुर' की कमाई में वीकेंड पर उछाल देखने को मिला है. जबकि 'मस्ती 4' की कमाई पहले दिन जैसी ही रही. चलिए दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में जानते हैं.
'120 बहादुर' ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फरहान अख्तर की '120 बहादुर' की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने दूसरे दिन 4 करोड़ की कमाई की है. जबकि पहले दिन फरहान अख्तर की फिल्म ने सिर्फ 2.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया था. फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 14.26% रही. वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.80%, दोपहर के शो 13.31%, शाम के शो 16.47% और रात के शो 21.44% रहे. फिल्म ने अब तक भारत में 6.25 करोड़ की कमाई कर ली है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 120 Bahadur या Masti 4… पहले दिन किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी? जानें कलेक्शन
---विज्ञापन---
'मस्ती 4' का कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की 'मस्ती 4' की कमाई में दूसरे दिन कोई उछाल नहीं देखने को मिला. मूवी ने पहले दिन जितनी कमाई की थी दूसरे दिन भी 'मस्ती 4' ने सेम कमाई की. दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है. अब तक दो दिनों में फिल्म ने भारत में 5.50 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ये आंकड़ा '120 बहादुर' से कम है.
यह भी पढ़ें: भारत-चीन विवाद पर बनीं 4 फिल्में, 1 रही हिट, क्या ‘120 बहादुर’ बदल पाएगी 60 साल का इतिहास?
दोनों फिल्मों की कास्ट
फरहान अख्तर की '120 बहादुर' की कास्ट की खूब तारीफ की जा रही है. फिल्म में फरहान अख्तर के साथ-साथ राशि खन्ना, विवान भटेना और अंकित सिवाच लीड रोल में हैं. वहीं 'मस्ती 4' की कास्ट की बात की जाए तो इसमें विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी के साथ-साथ एल्नाज नोरौजी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, अरशद वारसी, नरगिस फाखरी, नतालिया जानोसजेक, तुषार कपूर, शाद रंधावा और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.