यह भी पढ़ें: आर्यन खान की The Ba***ds of Bollywood में स्टार्स की भरमार, सीरीज में कौन-कौन आएगा नजर?
Rajat Bedi: रजत बेदी को बॉलीवुड में फेमस विलेन का रोल निभाने के लिए जाना जाता है। वो ऋतिक रोशन की ‘कोई मिल गया’ फिल्म में भी विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं। अब एक लम्बे ब्रेक के बाद रजत आर्यन खान कि डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक बार फिर एक नए किरदार में नजर आएंगे।
---विज्ञापन---
जरज सक्सेना का किरदार निभाएंगे रजत
‘जानी दुश्मन’ और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ फिल्म के विलेन रजत बेदी अब बॉलीवुड में एक और सुपरहिट रोल निभाने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार रजत ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में ‘जरज सक्सेना’ का किरदार निभाने वाले हैं जिसे खुद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने लॉन्च किया।
---विज्ञापन---
पहले किन-किन फिल्मों में दिखें हैं रजत ?
रजत बॉलीवुड के लिए कोई नया चेहरा नहीं हैं वो पहले भी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। आपको एक्टर की 90 और 2000 के दौर की ऐसी 3 फिल्में बताते हैं जिनमें वो छा गए थे। 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाईश् में रजत ने आतंकवादी का रोल निभाया था। ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' में विलेन राज सक्सेना का रोल निभाने वाले भी रजत ही थे। मनीषा कोइराला को अपने जाल में फंसाने का प्लान बनाने वाले, 2002 कि फिल्म 'जानी दुश्मन' में भी रजत बेदी ही थे। इसके अलावा उन्होंने रीजनल सिनेमा में भी काम किया है।
रजत के कमबैक पर नेटिजेन्स का रिएक्शन
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर में रजत के लुक और कमबैक को लेकर नेटिजेंस में काफी दिलचस्पी और उत्साह है। रजत कि बॉलीवुड में वापसी पर हजारों मीम्स और रील्स बनाए जा चुके हैं। लोग रजत को एक बार फिर से विलेन के अंदाज में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग आर्यन खान की इस बढ़िया कास्टिंग के लिए तारीफ भी हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हमें GTA 6 के पहले रजत बेदी का कमबैक देखने को मिल गया।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “रजत बेदी की वापसी, आर्यन ने भाई कि इज्जत रख ली।” वहीं एक अन्य यूजर रजत की ‘जानी दुश्मन’ फिल्म की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखते हैं, की 22 साल बाद भी रजत बिलकुल वैसे ही हैं। साथ ही आर्यन खान का शुक्रिया अदा करते हैं।