Prime Video: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर हर तरह का मनोरंजन मिलता है। अब ओटीटी के जमाने में दर्शक भी घर बैठे ही मनोरंजन का मजा लेना चाहते हैं। तो दर्शकों के लिए मेगा ट्रीट आ गई है। जी हां, ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर कई बड़ी अनाउंसमेंट हो गई है। अब दर्शकों को घर बैठे ही मनोरंजन का ओवरडोज मिलेगा। आइए आपको बताते हैं कि प्राइम वीडियो पर क्या-क्या मिलने वाला है?
प्राइम वीडियो पर मनोरंजन होगा ओवरलोडेड
मिर्जापुर सीजन 3
गेम चेंजर
डेयरिंग पार्टनर्स
सिटाडेल: हनी बनी
हाउसफुस 5
पंचायत सीजन 3
अंधेरा
रंगीन
द ग्रेट इंडियन कोड
फॉलो कर लो यार
दिल दोस्ती डिलेमा
सूबेदार
चंदू चैम्पियन
कॉल मी बे
स्त्री 2
बी हैप्पी
अश्वत्थामा द इम्मार्टल
चोरी 2
फैमिली स्टार
पाताल लोक सीजन 2
दर्शकों को मिलेगी मेगा ट्रीट
अब जब इतनी सारी फिल्में और सीरीज की अनाउंसमेंट एक साथ हो गई है, तो जाहिर-सी बात है कि मनोरंजन का ओवरडोज तो मिलेगा ही। जैसे ही इतनी सारी फिल्मों और सीरीज का ऐलान एक साथ हुआ तो फैंस बेहद खुश हो गया और इनको लेकर जब भी बनने लगा है। हालांकि समय-समय पर इन्हें रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Deepika को ‘चीप’ कहने के बाद Ranbir ने लिया यूटर्न, कहा- उसको उंगुली करोगे तो…
नेटफ्लिक्स ने भी किया था खूब सारी फिल्मों और सीरज का ऐलान
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब एक साथ इतनी सारी फिल्मे और सीरीज का ऐलान हुआ है। जी हां, बीते कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स ने भी खूब सारी फिल्मों और सीरीज का एक साथ ऐलान किया था। अब प्राइम वीडियो ने भी इसी तरह एक साथ मनोरंजन की बाढ़-सी ला दी है।