Kareena Kapoor, Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी को लेकर सभी बेहद एक्साइटेड है। इस ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए देश और विदेश से मेहमान पहुंचे हैं। इस बीच पटौदी परिवार भी इस ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में शिरकत करने के लिए जामनगर पहुंच गया है। इस दौरान करीना का सारा और इब्राहिम के लिए अलग ही प्यार देखने को मिला।
जामनगर पहुंचा पटौदी परिवार
दरअसल, सारा अली खान, इब्राहिम अली, करीना कपूर, सैफ अली खान, तैमूर और जेह अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें करीना कपूर और सारा-इब्राहिम का अलग ही बॉन्ड देखने को मिला। इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में करीना कपूर, सारा अली खान से खास बातचीत करती नजर आ रही हैं। इसके बाद वो अपने पिता सैफ अली खान के गले लगती हैं।
सारा और इब्राहिम के बेहद करीब हैं करीना कपूर
इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद इब्राहिम अली खान भी करीना के पास आते हैं और दोनों बेहद प्यार के साथ अपना बॉन्ड शेयर करते हैं और हग करते हैं। सारा और इब्राहिम के साथ करीना की खास बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। हर कोई करीना की तारीफ करता है और यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स ने की तारीफ
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा करीना इनसे बेहद प्यार करती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि इनमें बहुत अच्छा बॉन्ड है। एक अन्य ने कहा कि आप लोगों में इसी तरह प्यार बना रहे। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और सबकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए सभी एक्साइटेड
इस ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में पूरे बॉलीवुड ने शिरकत की है। साथ ही विदेशों से भी मेहमान आए है। हर कोई ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी के फोटोज और वीडियो का इंतजार कर रहा है। इस ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। इतना ही नहीं बल्कि लोग ये जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं कि इसमें क्या खास होने वाला है।
यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies Social Media Review: घूंघट की आड़ में बदली दुल्हन, क्या है यूजर्स की राय?