Kangana Ranaut Old Tweet Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौतराजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। वह हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। रविवार को बीजेपी की लिस्ट में उनका नाम शामिल था। हालांकि इस बीच कंगना रनौत अपने पुराने ट्वीट की वजह से घिरती नजर आ रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है और इस पोस्ट में ऐसा क्या था, जिसकी वजह से एक ओर उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है, तो दूसरी ओर कुछ लोग उनका समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं।
मुझे 'जटिलताओं वाला राज्य' चाहिए
दरअसल, कंगना ने 17 मार्च 2021 को एक ट्वीट का रिप्लाई किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- ''2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुझे ग्वालियर का ऑप्शन दिया गया था। उन्होंने इसमें आगे लिखा, हिमाचल प्रदेश की आबादी मुश्किल से 60 से 70 लाख है। यहां कोई गरीबी, अपराध नहीं है। अगर मैं राजनीति में आती हूं, तो मुझे 'जटिलताओं वाला राज्य' चाहिए, जिस पर मैं काम कर सकूं और उस क्षेत्र में भी क्वीन बन सकूं। आप जैसे छोटे लोग बड़ी बातों को नहीं समझेंगे।''
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1bmr7ce/hypocrisy_ki_bhi_seema_hoti_hai/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=post_body&embed_host_url=https://www.livemint.com/politics/news/lok-sabha-elections-want-state-with-complexities-kangana-ranauts-old-tweet-wont-contest-from-himachal-goes-viral-11711342549890.html
यूजर्स के निशाने पर आईं कंगना रनौत
हालांकि अब कंगना को मंडी लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। पुराने पोस्ट को शेयर करते हुए एक यूजर ने कंगना की उम्मीदवारी पर कहा- “पाखंड की भी सीमा होती है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- "अभिनेता और राजनेता हमेशा सार्वजनिक रूप से जो कहते हैं उसके ठीक विपरीत करते हैं।"
कुछ लोगों ने किया समर्थन
हालांकि कुछ लोग उनके समर्थन में भी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, किसी से इतनी नफरत क्यों है। राजनीति करना उनकी पसंद है और इस पसंद का सम्मान होना चाहिए। हालांकि कंगना कई बार राजनीति के सवाल पर किनारा करती नजर आई हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कहा था, मेरी राजनीति में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है। मैं अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं।
ये भी पढ़ें: kangana Ranaut के लिए आसान नहीं होगी जीत, मंडी सीट पर कुछ ऐसा है जातीय समीकरण