TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

फैशन जगत की मशहूर हस्ती का अचानक निधन, इंस्टाग्राम पर खबर मिलते ही शोक में डूबे फैंस

Iris Apfel Passes Away: फैशन वर्ल्ड की मशहूर स्टाइल आइकन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से फैशन वर्ल्ड में शोक के बादल छा गए हैं। बता दें कि स्टाइल आइकन ने लीप ईयर पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और अगले दिन ही उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है।

Fashion Icon Iris Apfel Passes Away at 102. Photo Credit- Instagram
एक तरफ फैशन का सबसे बड़ा इवेंट मिस वर्ल्ड 2024 कुछ ही दिनों में होने वाला है। वहीं दूसरी ओर फैशन वर्ल्ड की ही फेमस स्टाइल आइकन आइरिस एपफेल (Iris Apfel Passes Away) ने 102 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से फैशन वर्ल्ड में गम के बादल छा गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें कि स्टाइल आइकन ने 1 मार्च 2024 को अपनी आखिरी सांस ली है। जाहिर है कि अपनी पसंदीदा शख्सियत का दुनिया से जाना फैशन वर्ल्ड की बड़ी क्षति है। आइए जानते हैं कौन थीं आइरिस एपफेल। यह भी पढ़ें: कौन हैं Dolly Jain? नीता अंबानी को साड़ी पहनाने के लिए करती हैं लाखों रुपए चार्ज

कौन थीं आइरिस एपफेल

आपको बता दें कि आइरिस एपफेल (Iris Apfel Passes Away) का जन्म 29 अगस्त, 1921 को न्यूयॉर्क में हुआ था। बचपन से ही उन्हें फैशन वर्ल्ड में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने कपड़ों से प्यार किया और इसी प्यार ने उन्हें फैशन वर्ल्ड में सफलतापूर्वक करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। हालांकि आइरिस एपफेल ने अपने मुकाम को हासिल किया और अपने पति कार्ल के साथ ओल्ड वर्ल्ड वीवर्स की शुरुआत की। बता दें कि ओल्ड वर्ल्ड वीवर्स ने छह अमरीकी राष्ट्रपतियों के लिए व्हाइट हाउस के कपड़े बहाल किए थे।

जन्मदिन के अगले दिन ली आखिरी सांस

आइरिस एपफेल के एजेंट लोरी सेल के मुताबिक, स्टाइल आइकन आइरिस एपफेल ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया ने एक असाधारण महिला को खो दिया है। हालांकि उन्होंने मौत की वजह का खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि आइरिस एपफेल ने लीप डे यानी 29 मार्च को अपना 102.5वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। हालांकि जन्मदिन के अगले दिन ही आइरिस एपफेल ने अपनी आखिरी सांस ली।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.