Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह जोर-शोर से चल रहा है। इस आयोजन में पार्ट लेने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स वहां पहुंच गए हैं। अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रजनीकांत, सोनू निगम, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। इनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस बीच कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर की तस्वीरें पोस्ट की हैं, उन्होंने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा है, यह जन्मभूमि है परम पूज्य श्री राम की, एक नए युग का आरंभ हो गया इसके साथ। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पूरे जोश के साथ बोलती दिख रही हैं, जय श्री राम।
साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सिंगर अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल ने राम भजन गाए हैं।
सोनू निगम ने बांधा समा
वहीं सिंगर शंकर महादेवन और सोनू निगम ने इस दौरान सुंदर भजन गाए हैं। सोनू निगम ने माथे पर तिलक लगाया हुआ है और ट्रेडिशनल आउटफिट पहने राम भजन गाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया।
गुरमीत चौधरी और देबिना बेनर्जी
टीवी शो रामायण में राम सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी और देबिना बेनर्जी भी राम भक्ति में लीन नजर आए।
बॉलीवुड एक्ट्रेल शिल्पा शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर राम लला का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है।
आफताब शिवदासानी बोले जय श्री राम
बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने सोशल मीडिया पर राम लला की फोटो शेयर की है, उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, जय श्री राम।
ये भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा के लिए ‘अयोध्या’ में लगा बी-टाउन सेलेब्स का तांताअक्षय कुमार क्यों नहीं पहुंचे अयोध्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समारोह के लिए 11000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस बीच कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो इस समारोह में नहीं पहुंच पाए, इनमें एक नाम अक्षय कुमार का है, जो फिल्म मेकर्स को किए किसी वादे की वजह से वहां नहीं पहुंच पाए हैं।