Amitabh Bachchan Health: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। 81 साल की उम्र में उन्हें शुक्रवार सुबह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी की एंजियोप्लास्टी हुई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। जैसे ही यह खबर सामने आई तो उनके फैंस में हड़कंप मच गया। हर कोई एक्टर के जल्द ही स्वस्थ होने की दुआ मांग रहा है। वैसे आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। पहले भी कई बार उनके स्वास्थ को लेकर फैंस की चिंताए बढ़ चुकी हैं।
कुली की शूटिंग के दौरान हुआ था हादसा
अमिताभ बच्चन को मौत के मुंह से लौटकर आने वाला कहना गलत नहीं होगा। साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान बिग बी को पेट में गंभीर चोट आई थी, जिसका असर उनकी आंतों पर पड़ा था। यह वो समय था जब एक्टर लगभग मौत के मुंह में जा चुके थे। देश ही नहीं विदेशों तक लोगों ने महानायक के लिए हवन-पूजन किया और उनके ठीक होने की दुआ मांगी थी। लोगों की दुआ कुबूल हुई और अमिताभ बच्चन मौत के मुंह से वापस आ गए।
साल 2008 में एक बार फिर अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, जिसने फैंस की चिंता को काफी बढ़ा दिया था। दरअसल, उस दौरान बिग बी को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी।
लीवर की समस्या से जूझ रहे एक्टर
अमिताभ बच्चन को साल 2012 में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। दरअसल, उनका लीवर 75% तक काम करना छोड़ चुका था जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। हालांकि ऑपरेशन के बाद बिग बी पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे।
कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित
साल 2020 में कोरोना काल के दौरान अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। करीब एक महीने तक उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इतना ही नहीं काफी समय तक बिग बी ICU में भी रहे थे।