TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

नहीं रहे दुनिया के मशहूर कार्टूनिस्ट, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Akira Toriyama Passes Away: मशहूर कॉमिक ‘ड्रैगन बॉल’ व एनीमे के निर्माता अकीरा तोरियामा का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की पुष्टि कॉमिक की ऑफिशियल वेबसाइट ने की है। इस दुखद खबर के बाद फैंस भी तोरियामा को अपनी संवेदनाएं दे रहे हैं।

Akira Toriyama Passes Away at 68. Photo Credit- Instagram
Akira Toriyama Passes Away: जापान के फेमस कार्टूनिस्ट और कॉमिक ‘ड्रैगन बॉल’ व एनीमे के निर्माता अकीरा तोरियामा (Akira Toriyama) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 68 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। अकीरा तोरियामा के निधन की जानकारी ड्रैगन बॉल की वेबसाइट ने की है। इस खबर से उनके प्रशंसकों का दिल टूट गया है। फैंस भी अकीरा तोरियामा को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कौन थे अकीरा तोरियामा

आपको बता दें कि अकीरा तोरियामा ‘ड्रैगन बॉल’ के मशहूर निर्माता रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ड्रैगन बॉल जेड, ड्रैगन बॉल सुपर और सैंड लैंड के निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।

मौत की खबर की पुष्टि

अकीरा तोरियामा के निधन की जानकारी देते हुए ड्रैगन बॉल की वेबसाइट ने लिखा, 'गहरे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अकीरा तोरियामा नहीं रहे। उनका निधन सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से 1 मार्च 2024 को हुआ है।' आपको बता दें कि तोरियामा के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट्स पापइलाइन में थे।

लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अकीरा तोरियामा के निधन की खबर से उनके फैंस का दिल टूट गया है। इस दौरान ड्रैगन बॉल के पब्लिशिंग हाउस शुएशा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा फेमस मंगा फ्रेंचाइजी ‘वन पीस’ के निर्माता ईइचिरो ओडा ने भी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


Topics:

---विज्ञापन---