Adil Khan Durrani, Somi Khan: ड्रामा क्वीन राखी सांवत ही नहीं बल्कि उनके एक्स पति आदिल दुर्रानी भी सुर्खियों से दूरी नहीं बना पाते। जी हां, आदिल भी कुछ ना कुछ ऐसा कर ही देते हैं, जिससे वो चर्चा में आ जाते हैं। इन दिनों एक बार फिर से आदिल खान दुर्रानी लाइमलाइट में आ गए हैं। हालांकि मामला इस बार राखी सावंत से जुड़ा नहीं है। आइए आपको बताते है कि आखिर माजरा क्या है?
आदिल ने की दूसरी शादी!
दरअसल, हाल ही में Etimes की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्टमें दावा किया गया कि आदिल खान दुर्रानी ने बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान संग सीक्रेट शादी कर ली है। हालांकि इस पर अभी तक आदिल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन खबरें तो यही है कि राखी सावंत के एक्स पति ने दूसरे शादी रचा ली है और सबा खान की बहन सोमी खान से शादी कर ली है।
कौन हैं सोमी खान?
सोमी खान की बात करें तो सोमी खान सबा खान की बहन है। साथ ही वो एक टीवी एक्ट्रेस भी हैं। इसके अलावा सोमी बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट भी रही हैं। इसके अलावा सोमी ने कई टीवी शोज में भी काम किया है, जैसे- 'हमारा हिंदुस्तान', 'न्याय: द जस्टिस' और 'केसरिया बालम'। वहीं, अब अगर इस शादी की बात करें तो आदिल दुर्रानी के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सब बहुत जल्दबाजी में हुआ है और न्यूली वेड कपल अभी इसे किसी को नहीं बताना चाहता और सीक्रेट रखना चाहते हैं।
अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं सोमी और आदिल- सूत्र