TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल माध्यमिक (10वीं) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी, उत्तर दिनाजपुर के अद्रिता सरकार ने किया टॉप

WBBSE Madhyamik Topper 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से माध्यमिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल की छात्रा अद्रिता सरकार ने टॉप किया है।

WBBSE Madhyamik (10th) Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने माध्यमिक (10वीं) परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट 9:45 बजे से आधिकारिक वेबसाइटों -result.wbbsedata.com, wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा, छात्र SMS और डिजीलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस साल इन छात्रों ने किया टॉप

इस साल माध्यमिक परीक्षा 2025 की टॉपर बनी हैं अद्रिता सरकार, जिन्होंने 700 में से 696 अंक (99.43%) प्राप्त किए हैं। वह उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल की छात्रा हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर दो छात्र हैं - अनुभव विश्वास (रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, मालदा) और सौम्य पाल (बांकुरा हाई स्कूल), दोनों ने 694 अंक (99.14%) हासिल किए। इसके अलावा तीसरे स्थान पर हैं इशानी चक्रवर्ती, जिन्होंने 693 अंक (99%) प्राप्त किए और वे तलतुपुर सरोजबशिनी बालिका विद्यालय, बांकुरा की छात्रा हैं। ये भी पढ़ें: आपके बच्चे को भी है मोबाइल चलाने की लत, तो इन 6 तरीकों से छुड़ाएं उसकी आदत

टॉप 10 में 66 स्टूडेंट्स शामिल

इस बार 66 छात्रों ने टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई है, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है (2024 में 59 छात्र थे)। नतीजों के साथ ही यह भी साफ हुआ कि इस साल कुल 9,69,425 छात्रों ने परीक्षा दी, जो पिछले साल की तुलना में 56,827 ज्यादा है।

मार्क्स से नहीं संतुष्ट - री-इवैल्युएशन के लिए करें आवेदन

इस बार की माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 70 दिनों बाद घोषित किए गए हैं। जो छात्र परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पास होने के लिए इतने मार्क्स लाना अनिवार्य

परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कुल 800 अंकों में से कम से कम 272 अंक (34%) लाना अनिवार्य है। स्कूलों के लिए मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट सुबह 10 बजे से उनके निर्धारित कैंप ऑफिसों से लिए जा सकते हैं। ये भी पढ़ें: MHT-CET 2025: Math के 15 सवालों में दिए गए गलत ऑप्शन, छात्रों ने की जांच की मांग


Topics:

---विज्ञापन---