UP NEET UG Counselling 2022: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 (UP NEET Counselling 2022) मॉप अप राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 6 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन (UP NEET 2022) कराना चाहते हैं, वे यूपी नीट की आधिकारिक साइट upneet.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।
बता दें रजिस्ट्रेशन शुल्क का आवेदन और भुगतान करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर, 2022 तक है। मेरिट लिस्ट 9 दिसंबर को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 10 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक अपनी पसंद भर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 15 दिसंबर, 2022 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 18 दिसंबर, 2022 तक अलॉटमेंट पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
मॉप अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹1000/- है, जिसका भुगतान उम्मीदवार नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
औरपढ़िए –शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें