UGC NET Phase 2 Exam 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 20 सितंबर, 2022 से यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) चरण 2 परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 सितंबर से 30 सितंबर, 2022 के बीच 64 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
बता दें कि फेज 2 की परीक्षा पहले 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाला था, लेकिन अब एक फेज में बचे हुए प्रश्नपत्रों की परीक्षा आयोजित करने के लिए, यूजीसी-नेट की फेज II परीक्षा दिसंबर 2021 और जून 2022 ( मर्ज किए गए साइकिल) को 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित करेगा है।