UGC NET Result 2022: यूजीसी नेट परिणाम आज होगा जारी, यहां देखें पिछले साल का क्या था कट-ऑफ
UGC NET 2022 Result
UGC NET result 2022: यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज 5 नवंबर को यूजीसी नेट परिणाम 2022 घोषित करेगी। UGC NET 2022 परिणाम लिंक ugcnet.nta.nic.in और nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार जो दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) में उपस्थित हुए थे, वे अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने यूजीसी नेट परिणाम 2022 चेक कर सकेंगे।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को किया गया था। यूजीसी नेट 2022 की आंसर-की और फाइनल आंसर-की जारी की जा चुकी हैं। वर्ष 2021 में यूजीसी नेट के लिए कुल 1266509 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 671288 उपस्थित हुए और 43730 ने परीक्षा पास की थी।
UGC NET result 2022: इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक फ़ील्ड में UGC NET लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- यूजीसी नेट परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- भविष्य के संदर्भ के लिए NTA NET परिणाम 2022 डाउनलोड करें।
दिसंबर 2021 यूजीसी नेट की कटऑफ
पॉलिटिकल साइंस -
असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ - 96.73 फीसदी
जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ- 97.47 फीसदी
हिस्ट्री
असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ - 98.27 फीसदी
जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ- 99.65 फीसदी
कॉमर्स
असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ - 98.27 फीसदी
जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ- 99.65 फीसदी
एजुकेशन
असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ - 96.82 फीसदी
जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ- 99.53 फीसदी
हिंदी
असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ - 96.87 फीसदी
जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ- 99.47 फीसदी
इंग्लिश
असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ - 98.61 फीसदी
जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ- 99.75 फीसदी
ज्योग्राफी
असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ - 95.9787 फीसदी
जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ- 99.13 फीसदी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.