UGC NET Phase 4 Answer key 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को UGC NET की प्रोविजनल आंसर-की और फेज 4 में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जारी किए। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर अपनी आंसर-की और डाउनलोड कर सकते हैं।
फेज 4 की परीक्षा 8 से 14 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार आंसर-की पर कोई आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, वे 24 अक्टूबर, शाम 5 बजे से पहले आपत्तियां उठा सकते हैं। 24 अक्टूबर की रात 11:50 बजे तक चुनौती दी गई प्रति उत्तर 200 रुपये का शुल्क ऑनलाइन देना होगा। NTA ने 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को UGC NET 2022 परीक्षा के चरण 4 का आयोजन किया था।
यहां होम पेज पर, आंसर की चेक करने के लिंक पर क्लिक करें।
अपना यूजीसी नेट आवेदन संख्या, जन्म तिथि और आवश्यक अन्य क्रेडेंशियल भर कर सब्मिट करें।
आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
इसे चेक करके डाउनलोड कर लें।
भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट कर लें।
जानें भुगतान प्रक्रिय
जो उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से 24 अक्टूबर 2022 तक किया जा सकता है। प्रोसेसिंग शुल्क की प्राप्ति के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा। चुनौतियों को किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
औरपढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें