कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के नागरिकों, खासकर छात्रों में चिंता बढ़ गई है। ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रेजिडेंट कमीशन, नई दिल्ली ने एक अहम कदम उठाया है। देशभर में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में छात्रों को फौरन सहायता मिल सके और वे खुद को अकेला न महसूस करें।
जम्मू-कश्मीर सरकार के रेजिडेंट कमीशन, नई दिल्ली ने देशभर में पढ़ाई कर रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए एक 24×7 विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। यह पहल उन छात्रों को किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत मदद पहुंचाने के लिए की गई है।
इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
रेजिडेंट कमीशन से प्राप्त सूचना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के वे छात्र जो देश के अलग-अलग राज्यों में पढ़ाई कर रहे हैं, किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
– Hello JK मोबाइल नंबर: 7303620090
– JK हाउस, चाणक्यपुरी के मैनेजर: 9682389265
– JK हाउस, 5 पृथ्वीराज रोड के मैनेजर: 9419158581
– रेजिडेंट कमीशन, जम्मू-कश्मीर सरकार, नई दिल्ली: 01124611108, 01124615475, 01124611157, 01126112021, 01126112022
इन सभी नंबरों पर 24×7 सहायता उपलब्ध रहेगी।
सरकार की सराहनीय पहल
इस हेल्पलाइन सेवा का उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करना है। यह कदम राज्य सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है जिनका उद्देश्य अपने नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करना है, भले ही वे राज्य से बाहर क्यों न हों।
छात्रों से अपील
रेजिडेंट कमीशन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे इन नंबरों को सुरक्षित रखें और किसी भी परेशानी या चिंता की स्थिति में बेझिझक संपर्क करें।