---विज्ञापन---

शिक्षा

देशभर के JK छात्रों के लिए 24×7 हेल्पलाइन शुरू, दिल्ली से मिलेगी हर मदद

जम्मू-कश्मीर सरकार के रेजिडेंट कमीशन, दिल्ली ने देशभर में पढ़ रहे JK छात्रों के लिए 24x7 हेल्पलाइन शुरू की है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह पहल छात्रों की सुरक्षा और मदद सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 24, 2025 12:46
helpline numbers for jammu and kashmir students

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के नागरिकों, खासकर छात्रों में चिंता बढ़ गई है। ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रेजिडेंट कमीशन, नई दिल्ली ने एक अहम कदम उठाया है। देशभर में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में छात्रों को फौरन सहायता मिल सके और वे खुद को अकेला न महसूस करें।

जम्मू-कश्मीर सरकार के रेजिडेंट कमीशन, नई दिल्ली ने देशभर में पढ़ाई कर रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए एक 24×7 विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। यह पहल उन छात्रों को किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत मदद पहुंचाने के लिए की गई है।

---विज्ञापन---

इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
रेजिडेंट कमीशन से प्राप्त सूचना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के वे छात्र जो देश के अलग-अलग राज्यों में पढ़ाई कर रहे हैं, किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

– Hello JK मोबाइल नंबर: 7303620090
– JK हाउस, चाणक्यपुरी के मैनेजर: 9682389265
– JK हाउस, 5 पृथ्वीराज रोड के मैनेजर: 9419158581
– रेजिडेंट कमीशन, जम्मू-कश्मीर सरकार, नई दिल्ली: 01124611108, 01124615475, 01124611157, 01126112021, 01126112022

---विज्ञापन---

इन सभी नंबरों पर 24×7 सहायता उपलब्ध रहेगी।

सरकार की सराहनीय पहल
इस हेल्पलाइन सेवा का उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करना है। यह कदम राज्य सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है जिनका उद्देश्य अपने नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करना है, भले ही वे राज्य से बाहर क्यों न हों।

छात्रों से अपील
रेजिडेंट कमीशन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे इन नंबरों को सुरक्षित रखें और किसी भी परेशानी या चिंता की स्थिति में बेझिझक संपर्क करें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 24, 2025 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें