REET Mains Admit Card: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (स्तर -1 और स्तर -2) पदों के लिए REET 2022 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया हैं। रीट परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वर्ष रीट 2023 परीक्षा (REET 2023) 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। आपको जानकारी दे दें कि परीक्षा दो शिफ्ट में 9:30 बजे से 12 बजे तक कराई जाएगी। उम्मीदवार समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं वरना लेट होने की स्थिति में उम्मीदवारों को सेंटर पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बार रीट के सभी उम्मीदवारों को तय ड्रेस कोड के अनुसार ही कपड़े पहनने होंगे। उम्मीदवार इस बार परीक्षा के लिए सभी निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है।