TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

JEE एडवांस्ड 2025 में रजित गुप्ता ने हासिल की AIR 1, लाए 332/360 मार्क्स, देखें टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट

जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा में आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है। उन्होंने इस परीक्षा में 360 में से 332 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, देवदत्ता माजी महिला उम्मीदवारों में टॉपर रहीं।

JEE Advanced 2025 Topper: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में IIT दिल्ली जोन के राजित गुप्ता ने टॉप किया है। उन्होंने इस साल हुई जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 360 में से 332 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। वहीं, देवदत्ता माजी टॉप महिला उम्मीदवार रहीं, जिन्हें ऑल इंडिया रैंक 16 प्राप्त हुई है।

कितने छात्रों ने दी परीक्षा और कितने हुए पास?

इस साल 18 मई को JEE Advanced की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल थे। इस परीक्षा में कुल 1,80,422 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 54,378 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। सफल छात्रों में 9,404 लड़कियां भी शामिल हैं।

किस जोन से आए सबसे ज्यादा सफल उम्मीदवार?

सातों IIT जोन में से सबसे ज्यादा छात्र IIT हैदराबाद जोन से क्वालीफाई हुए हैं। यहां से 12,946 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इसके बाद IIT दिल्ली जोन से 11,370 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की।

JEE Advanced 2025 के टॉप 10 टॉपर्स

रैंक नाम मार्क्स जोन
1 रजित गुप्ता 332 आईआईटी दिल्ली
2 सक्षम जिंदल 332 आईआईटी दिल्ली
3 माजिद मुजाहिद हुसैन 330 आईआईटी बॉम्बे
4 पार्थ मंदार वर्तक 327 आईआईटी बॉम्बे
5 उज्जवल केसरी 324 आईआईटी दिल्ली
6 अक्षत कुमार चौरसिया 321 आईआईटी कानपुर
7 साहिल मुकेश देव 321 आईआईटी बॉम्बे
8 देवेश पंकज भैया 319 आईआईटी दिल्ली
9 अर्णव सिंह 319 आईआईटी हैदराबाद
10 वडलामुडी लोकेश 317 आईआईटी हैदराबाद

कैसा रहा परीक्षा का स्तर?

छात्रों और एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बार का मैथ का पेपर सबसे कठिन रहा। वहीं, फिजिक्स और केमिस्ट्री का लेवल मीडियम बताया गया। परीक्षा के बाद 22 मई को रिस्पॉन्स शीट और 25 मई को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी।

रैंक लिस्ट में आने के लिए मिनिमम मार्क्स

जेईई एडवांस्ड 2025 की कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 5.83% अंक और कुल मिलाकर 20.56% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

IIT में कितनी सीटें उपलब्ध हैं?

इस साल JoSAA काउंसलिंग 2025 के जरिए कुल 17,695 B.Tech सीटें सभी IIT इंस्टीट्यूट्स में उपलब्ध हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी कॉम्पिटिशन काफी टफ है, क्योंकि पिछले साल मात्र 9.83% छात्रों को ही IIT में सीट मिल पाई थी।

कट-ऑफ में आई भारी गिरावट

जेईई एडवांस्ड 2024 की तुलना में इस साल कट-ऑफ में लगभग 30% की गिरावट दर्ज की गई है। जहां 2024 में कुल कट-ऑफ 109 अंक थी, वहीं 2025 में यह सिर्फ 76 अंक रह गई। सब्जेक्ट-वाइज कट-ऑफ भी करीब 3% कम कर दी गई है।


Topics:

---विज्ञापन---