NEET MDS registration 2023: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, यहां देखें एग्जाम डिटेल्स
NEET MDS 2023
NEET MDS registration 2023:राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड, (NBEMS) आज, 12 फरवरी, 2023 को नीट एमडीएस (NEET MDS) के लिए रजिस्ट्रेशन बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कट ऑफ तिथि बढ़ाने के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के फैसले के बाद रजिस्ट्रेशन फिर से खोल दी गई थी। मेडिकल छात्रों के लिए इंटर्नशिप की। रजिस्ट्रेशन विंडो 10 फरवरी को फिर से खुल गई और आवेदन करने की समय सीमा आज 12 फरवरी को रात 11.55 बजे तक समाप्त हो रही है।
और पढ़िए –UGC NET 2023: यूजीसी नेट दिसंबर सेशन परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां Direct Link से करें चेक
एग्जाम डिटेल्स
जो उम्मीदवार 01.04.2023 से 30.06.2023 के दौरान अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं और एनईईटी-एमडीएस 2023 के सूचना बुलेटिन में निर्धारित अन्य सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, वे एनईईटी-एमडीएस 2023 के लिए 12.02.2023 (रात 11:55 बजे तक) आवेदन कर सकते हैं।आवेदन एनबीईएमएस की वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जमा किए जा सकते हैं।
नीट एमडीएस एडिट विंडो 15 फरवरी, 2023 को खोली जाएगी। फाइनल/सिलेक्टिव एडिट विंडो 17.02.2023 से 19.02.2023 तक खुली रहेगी और यह सभी नीट-एमडीएस 2023 आवेदकों के लिए उपलब्ध होगी, जिन्हें फेल पाया गया है।
और पढ़िए –NEET PG 2023: नीट पीजी रजिस्ट्रेशन आज होंगे बंद, इस दिन से शुरू होगी आवेदन सुधार विंडो
NEET MDS registration 2023
NEET MDS registration 2023: ऐसे करें रसगिस्ट्रशन
- योग्य उम्मीदवारों को एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट - nbe.edu.in पर जाना चाहिए।
- होमपेज पर NEET MDS विंडो पर क्लिक करें।
- फिर आवेदन पत्र भरना शुरू करना चाहिए
- उन्हें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने चाहिए।
- नीट एमडीएस 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान करें और विवरणों को क्रॉस-चेक करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें
स्थापित दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने आवेदन में आवश्यक तस्वीरें शामिल करने के लिए फाइनल एडिट विंडो खुलने से पहले इन उम्मीदवारों की लिस्ट एनबीईएमएस की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
और पढ़िए –शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.