KVS Admission 2024: 1 अप्रैल 2024 से देश के सभी केंद्रीय विद्यालय यानी KVS में नामांकन का प्रोसेस शुरू हो गया है। KVS में बालवाटिका-1, बालवाटिका-2, बालवाटिका-3 और कक्षा 1 से लेकर 10 तक आप अपने बच्चे का दाखिला करा सकते हैं। वहीं क्लास 10 बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के लगभग 10 दिन बाद कक्षा 11 के लिए पंजीकरण शुरू होंगे।
बालवाटिका और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए मिनिमम और मैक्सिमम एज लिमिट तय की गई है, जिसके हिसाब से ही बच्चों का दाखिला होगा। आइए जानते हैं बालवाटिका और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए एज लिमिट क्या है?
ये भी पढ़ें- KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई
KVS में एडमिशन के लिए क्या है उम्र सीमा?
बालवाटिका 1 यानी नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र मिनिमम 3 साल, लेकिन 4 साल से कम होनी चाहिए।
बालवाटिका 2 यानी लोअर केजी (एलकेजी) में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र मिनिमम 4 साल, लेकिन 5 साल से कम होनी चाहिए।
बालवाटिका 3 यानी अपर केजी (यूकेजी) में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र मिनिमम 5 साल, लेकिन 6 साल से कम होनी चाहिए।
वहीं कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र 6 साल से 8 साल के बीच होनी चाहिए।