TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

JoSAA Counselling 2023: जोसा राउंड 3 का रिजल्ट कल इस समय होगा जारी, जानें आगे की काउंसलिंग प्रोसेस

JoSAA Counselling 2023: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण, (JoSAA) जोसा काउंसलिंग 2023 राउंड 3 का रिजल्ट कल, 12 जुलाई को जारी होने वाले हैं। जिन लोगों ने तीसरे दौर की काउंसलिंग में भाग लिया है, वे सीट अलॉटमेंट चेक JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in से कर सकते हैं। इस काउंसलिंग के जरिए छात्रों को देश की […]

JoSAA Counselling 2023

JoSAA Counselling 2023: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण, (JoSAA) जोसा काउंसलिंग 2023 राउंड 3 का रिजल्ट कल, 12 जुलाई को जारी होने वाले हैं। जिन लोगों ने तीसरे दौर की काउंसलिंग में भाग लिया है, वे सीट अलॉटमेंट चेक JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in से कर सकते हैं।

इस काउंसलिंग के जरिए छात्रों को देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार 182 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग का सेकेंड राउंड सोमवार को पूरा हुआ है। वहीं जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट बुधवार, 12 जुलाई को शाम 5 बजे जारी करेगा।

---विज्ञापन---

जानें राउंड 3 का प्रोसेस

काउंसलिंग के तीसरे दौर में सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को 14 जुलाई तक सीट प्रोसेसिंग शुल्क जमा करना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। शेड्यूल के अनुसार, जोसा काउंसलिंग 2023 सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया या सीट से हटने की अंतिम तिथि भी 14 जुलाई है।

---विज्ञापन---

जोसा ने छात्रों को सूचित किया है कि सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान निर्धारित समय के भीतर करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर अनंतिम रूप से अलॉटेड सीट रद्द कर दी जाएगी। सीटें जेईई मेन और जेईई एडवांस में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर अलॉट की जाती हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं में उच्च रैंक पाने वालों को उनकी पसंद का कोर्सेज या कॉलेज मिलने की संभावना होती है।

JoSAA Counselling 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट – josaa.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको उम्मीदवार लॉगिन पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2023 जारी किया जाएगा।
  • जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें।

राउंड 4 की काउंसलिंग

जो लोग तीसरे राउंड में मिले कोर्स या कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं, वे चौथे राउंड की काउंसलिंग में भी शामिल हो सकते हैं, जिसका परिणाम 16 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

 

(Diazepam)


Topics:

---विज्ञापन---