JEE Main Session 2 Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल इसके सेशन 2 की परीक्षा खत्म हो चुकी है। परीक्षा के समाप्त होने के बाद छात्रों को इसकी आंसर-की का बेसब्री से इंतजार रहता है।
छात्रों का ये ही इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल रिपोर्ट्स की माने तो जेईई मेंस सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर-की अगले हफ्ते तक जारी की जा सकती है। प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद छात्रों को इस पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके बाद ही फाइनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी।
इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। छात्र नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी आंसर-की जारी होते ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को आंसर-की के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना अनिवार्य है।
और पढ़िए – MAH CET LLB 5-year admit card 2023: एमएएच सीईटी 5 वर्षीय एलएलबी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां चेक करें डिटेल्स
JEE Main session 2 Answer Key 2023: आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
जेईई मेन 2023 प्रवेश परीक्षा का दूसरा अप्रैल सेशन 6 अप्रैल, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया गया था। लगभग 9.4 लाख छात्रों के लिए, एनटीए ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन्स) 2023 सेशन 2 (अप्रैल 2023) भारत के बाहर के 15 शहरों सहित देश भर के लगभग 330 शहरों में स्थित अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की गई है।
और पढ़िए –शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें