JEE Main Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल एनटीए द्वारा 10 अप्रेल 2023 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
एनटीए द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी परीक्षा का हॉल टिकट एक क्लिक में चेक कर सकते हैं।
और पढ़िए – JEE Main 2023: सेशन 2 एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो आज होगी बंद, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
सेशन 2 की परीक्षाएं 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को होंगी। इस बार जेईई मेन 2023 परीक्षा चार के बजाय केवल दो बार आयोजित की जाएगी। बार। जबकि दोनों सत्रों के लिए उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है, जो छात्र सेशन 1 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे फिर से अप्रैल सत्र की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यदि कोई छात्र दोनों सेशन के लिए उपस्थित होता है, तो मेरिट लिस्ट तैयार करते समय उनके टॉप स्कोर पर विचार किया जाएगा।
इसके अलावा बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले ही जेईई मेन 2023 के सेशन 2 की सिटी इंफोर्मेशन स्लिप जारी कर चुका है। सिटी इंफोर्मेशन स्लिप के जरिए छात्रों को पहले ही अपने परीक्षा केंद्र के बारे में पता चल गया है। ऐसे में छात्रों से अनुरोध है कि वे एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केंद्र का पता लगा लें, ताकि आखिरी समय में किसी भी प्रकार की देरी ना हो।
और पढ़िए –शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें