JEE Mains Season 2 Result Update: जेईई मेंस सीजन टू का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है। नतीजों के अनुसार 11 विद्यार्थियों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है। जेंडर और कैटेगरी वाइज 57 लोग टॉपर घोषित किए गए हैं, जिनमें 2 लड़कियां और एक थर्ड जेंडर शामिल है। आइए अब जानते हैं आप ऑनलाइन जेईई मेंस सीजन टू का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं?
अगर आप भी जेईई मेंस सीजन टू (JEE Mains Season 2 Result) का रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in को ओपना करना होगा। जेईई मेंस की इसी वेबसाइट पर लॉगिन करने का बाद आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर ही आपको 'जेईई मेंस सीजन टू' का टैब दिख जाएगा, जहां आपको अपनी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट की कॉपी ओपन हो जाएगा। भविष्य के लिए आप रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिसका ऑप्शन वेबसाइट पर ही उपलब्ध होता है।