NTA के नियत समय में जेईई मेन्स 2023 के परिणाम घोषित करेगी। एनटीए जेईई के नतीजे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिजल्ट आज यानी 6 फरवरी को जाने होने की पूरी उम्मीद है। जेईई मेन्स रिजल्ट चेक के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करके कर सकते हैं।
इस साल, जेईई मेन सत्र 1 के लिए 9 लाख से अधिक आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से पेपर 1 बीई, बीटेक के लिए 8.6 लाख और पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए 0.46 लाख रजिस्टर्ड हैं।
पहली बार एनटीए ने जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा खत्म होने के एक दिन बाद सत्र 1 की सभी पालियों के लिए आंसर-की जारी किया था। उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आंसर-की के आधार पर अपने जेईई मेन पर्सेंटाइल और रैंक प्रेडिक्टर चेक कर सकेंगे।
और पढ़िए –JEE Main 2023 Result Declared: सेशन 1 का परिणाम घोषित, 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए, यहां देखें लिस्ट