JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की गई थी, जो देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे आईआईटी (IIT) में एडमिशन के लिए सबसे अहम परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को पहले जेईई मेन 2025 में टॉप 2.5 लाख रैंक के अंदर आना जरूरी था। इस साल परीक्षा का पेपर पैटर्न और प्रश्नों की संख्या दोनों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं।
पेपर पैटर्न और कठिनाई स्तर
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का कोई फिक्स्ड पैटर्न नहीं होता है और हर साल इसमें बदलाव होता है। आमतौर पर इस परीक्षा में 100 से अधिक सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन 2025 में कुल केवल 96 सवाल पूछे गए – पेपर 1 और पेपर 2 में 48-48 सवाल। यह पिछले 10 वर्षों में सबसे कम है। हर पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 16-16 प्रश्न पूछे गए। इस बार पेपर में मल्टीपल करेक्ट MCQ, न्यूमेरिकल वैल्यू और इन्टीजर टाइप प्रश्न शामिल थे।
मैथ के सवालों को सबसे कठिन माना गया, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री तुलनात्मक रूप से संतुलित रहे। जिन छात्रों ने हाल के वर्षों के पेपर पैटर्न को ध्यान में रखकर तैयारी की थी, उन्हें इस बार ज्यादा लाभ मिल सकता है।
पिछले 10 सालों में पूछे गए सवालों की संख्या
– 2016 से 2020 तक: हर साल 108 सवाल
– 2021: 114 सवाल
– 2022: 108 सवाल
– 2023 और 2024: 102 सवाल
– 2025: सिर्फ 96 सवाल (सबसे कम)
रिजल्ट और आंसर की शेड्यूल
जेईई एडवांस्ड 2025 की रिस्पॉन्स शीट 22 मई 2025 को जारी की जाएगी। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की 26 मई को आएगी, जिस पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। छात्र अगर किसी प्रश्न के उत्तर से असहमत हैं, तो वे प्रमाण के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट 2 जून 2025 को जारी किए जाएंगे।
रिजल्ट कहां और कैसे देखें?
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को उनकी कैटेगरी वाइज ऑल इंडिया रैंक (AIR) SMS के माध्यम से दी जाएगी। लेकिन ध्यान रहे, किसी भी कैंडिडेट को व्यक्तिगत रैंक कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।