अहमदाबाद की रहने वाली इशानी देवनाथ ने इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा में पूरे 500 अंक प्राप्त किए हैं। वह न केवल भारत में CBSE की टॉपर बनी हैं, बल्कि उन्होंने पूरी दुनिया में भी टॉप किया है। 16.92 लाख छात्रों में से वह अकेली ऐसी छात्रा हैं जिन्होंने हर विषय में पूरे अंक प्राप्त किए हैं।
इशानी का प्रदर्शन और उनकी तैयारी की रणनीति
इशानी अहमदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बोपल की छात्रा हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी अनुशासित और व्यवस्थित पढ़ाई के तरीके को दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार, शिक्षकों और स्कूल के सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताया। उनकी तैयारी की रणनीति में स्कूल के सिलेबस को अच्छे से पढ़ना, नियमित रूप से अपने डाउट्स को क्लियर करना, असाइनमेंट और एक्स्ट्रा सवालों को हल करना, पाठ्यपुस्तक को ध्यान से पढ़ना और पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को देखना शामिल था। परीक्षा के आखिरी दिनों में उन्होंने दीवार पर कैलेंडर बनाकर अपनी पढ़ाई का प्लान बनाया और साथ ही परिवार, दोस्तों और फिल्में देखने के लिए भी समय निकाला।
सफलता का श्रेय इशानी की मेहनत और परिवार को
अपने प्रदर्शन पर इशानी ने कहा, “मैंने अच्छे नंबर लाने के लिए अच्छी तैयारी की थी, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि सभी विषयों में पूरे नंबर आएंगे। मैंने सिर्फ परीक्षा के लिए रटने की बजाय समझने और सीखने पर ध्यान दिया, जिससे मुझे बहुत मदद मिली। मैं अपने परिवार, शिक्षकों और स्कूल की आभारी हूं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझे प्रोत्साहित किया।”
इशानी का भविष्य और स्कूल की सराहना
इशानी आगे साइकोलॉजी ऑनर्स में पढ़ना चाहती हैं और देश की सेवा करना चाहती हैं। DPS बोपल की प्रिंसिपल सबीना सावनी ने इशानी की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए कहा, “इशानी ने जो शानदार सफलता हासिल की है, वह न केवल उसकी प्रतिभा दिखाती है, बल्कि DPS बोपल में पढ़ाई के ऊंचे स्तर को भी बताती है। मैं उन्हें, उनके परिवार और उनके शिक्षकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं।”