IISc Admissions 2022: आईआईएससी में एडमिशन जल्द होंगे शुरू, यहां जानें पूरी प्रोसेस और संभावित कट-ऑफ
IISc Admissions 2022
IISc Admissions 2022: देश की सबसे पुराने और टॉप कॉलेजों में शुमार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) में पढ़ना हर छात्र का सपना होता है। देश भर में विभिन्न जगहों पर स्थित ये कॉलेज कई कोर्सेस प्रदान करते है जिनमें छात्र भाग ले सकते हैं। इन कोर्सेस में एडमिशन भी बेहद मुश्किल होता है और विभिन्न प्रवेश परीक्षा जैसे जेईई मेंस 2022 और नीट 2022 में अच्छे अंक लाने वाले छात्र ही इसमें भाग ले सकते हैं।
कई छात्रों के मन में ये सवाल रहता है कि इतने बड़े कॉलेज में आखिर एडमिशन कैसे ले सकते हैं और इसके लिए जेईई मेंस में कितने अंक लाना अनिवार्य है? छात्रों के इसी सवाल का जवाब हम देने वाले है और ये एडमिशन की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं।
IISc Courses: आईआईएससी द्वारा ये कोर्सेस किया जा सकते हैं प्रदान
आईआईएससी द्वारा यूजी, पीजी और रिसर्च प्रोग्राम छात्रों के लिए प्रदान किए जाते है। इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए छात्रों को अलग अलग प्रवेश परीक्षाएं क्लियर करनी होती है। यूजी कोर्सेस के माध्यम से छात्र इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर सकते हैं। वहीं मेडिकल के छात्र भी प्योर साइंसेस में डिग्री हासिल कर सकते हैं।
IISc Admissions 2022: जेईई मेंस के माध्यम से ऐसे लें एडमिशन
आईआईएससी में एडमिशन के लिए छात्रों को जेईई मेंस परीक्षा देना अनिवार्य है। आईआईएससी के कॉलेज देश में टॉप पर है इसीलिए छात्रों को परीक्षा में बेहद अच्छे अंक लाना जरुरी है तभी इसमें चयन हो सकता है। एडमिशन के लिए छात्रों को जेईई मेंस या फिर जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 250 के अंदर आना जरुरी है। इससे कम रैंक लाने पर एडमिशन मुश्किल है। वहीं जिन छात्रों ने सिर्फ जेईई मेंस 2022 दी है वे भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आईआईएससी में एडमिशन के लिए प्रोसेस जेईई एडवांस के रिजल्ट आने के बाद ही खत्म हो जाएगी। छात्र आधिकारिक पोर्टल पर इसले लिए आवेदन कर सकते हैं वहीं एक बार लिस्ट में नाम आने पर वे मांगी गई डॉक्यूमेंट्स जमा करके कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.