GSEB HSC Result 2025: गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने सोमवार को 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड के अनुसार, कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के लिए 83.15 फीसदी पास हुए, जबकि सामान्य स्ट्रीम का रिजल्ट 93.7 फीसदी रहा है। सामान्य स्ट्रीम में बनासकांठा जिला सबसे ऊपर है। जबकि, सबसे कम परिणाम वडोदरा जिले में रहा है। वहीं, विज्ञान स्ट्रीम में मोरबी जिले ने बाजी मारी है। जबकि, सबसे कम दाहोद जिले का रिजल्ट रहा।
कितने छात्र हुए पास?
गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 83.79 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी है। वहीं, 83.2 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। इस साल रिजल्ट 93.7 फीसदी रहा, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। पिछले साल 91.93 फीसदी और 2023 में 73.27 फीसदी रिजल्ट रहा था।
शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल पनशेरिया ने रिजल्ट जारी होने की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए लिखा कि 'गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा-12 विज्ञान स्ट्रीम, सामान्य स्ट्रीम, U.U.B स्ट्रीम, GUJCET-2025 और संस्कृत माध्यमिक परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई।' साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
कहां देखें रिजल्ट?
छात्र अपनी परीक्षा के नतीजे गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा रिजल्ट वाला लिंक एक्टिव कर दिया गया है। जहां पर अपना शीट नंबर और कैप्चा डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, छात्र व्हाट्सएप 6357300971 नंबर पर अपना सीट नंबर भेजें और अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Gujarat Board के 12वीं के नतीजे जारी, चेक करने को अपनाएं आसान स्टेप्स