DU Merit List 2022 Released LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) द्वारा यूजी फर्स्ट ईयर के लिए कट ऑफ लिस्ट (DU UG First Cut Off List 2022) जारी कर दी गयी है। दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक सभी छात्र कट-ऑफ लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in और du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
अभीपढ़ें– DU Merit List 2022 Released: डीयू की फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, इस Direct Link से सबसे पहले करें चेकइसके अलावा अभी सभी कॉलेजों की अलग से कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-DU UG First Cut Off List 2022: Direct Link
बता दें कि डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस, CSAS) के माध्यम से प्रवेश तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है- आवेदन पत्र जमा करना, चयन करना कार्यक्रम और वरीयताएँ भरना और सीट आवंटन और प्रवेश। दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल तीन कट ऑफ लिस्ट जारी करने वाला है। इसके बाद खाली सीटों के आधार पर अगली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
वहीं, अभ्यर्थी अलॉट की गई सीट को 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चूज कर सकेंगे। इसके बाद संबंधित कॉलेज 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म्स को वेरीफाई कर अप्रूव करेंगे। वहीं एडमिशन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट 24 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है।
DU UG cut off 2022: ऐसे चेक करें डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट
कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर First CSAS Allocation List पर क्लिक करें।
CUET एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करें।
दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें, और ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
उम्मीदवार पोर्टल स्क्रीन पर खुल जाएगा।
अब लिस्ट आपके सामने होगी जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट करा सकते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी सीयूईटी स्कोर के आधार पर इस साल अपने यहां अंडरग्रेजुएट क्रोसेज में एडमिशन दे रही है। इससे पहले एडमिशन 12वीं क्लास के नंबरों के आधार पर होता था।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें