CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA 3 अप्रैल को CUET UG 2023 करेक्शन विंडो को बंद कर देगी। उम्मीदवार NTA CUET की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एप्लिकेशन को एडिट कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार “उम्मीदवारों को सुधार करने की अनुमति दी जाती है, आज 03 अप्रैल 2023 तक (रात 11:50 बजे तक) तक है । इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में एनटीए द्वारा विवरण में कोई भी सुधार, जो भी हो, पर विचार नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान संबंधित उम्मीदवार द्वारा या तो क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा"।
और पढ़िए – CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
एग्जाम डेट
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (यूजी) - 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 21 मई से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में भारत और विदेशों के विभिन्न शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
ये रहा डायरेक्ट लिंक