CTET 2026: सीबीएसई ने CTET 2026 के फरवरी सेशन के लिए नोटिकेशन जारी कर दिया है और कैंडिडेट CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए अप्लाई करना शुरू कर सकते हैं. CTET 2026 के लिए एप्लीकेशन पोर्टल CTET 2026 पर फॉर्म उपलब्ध है.
कैंडिडेट 27 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 के बीच अप्लाई कर सकते हैं. जो लोग एलिजिबल हैं और देश भर में पढ़ाने में इंटरेस्टेड हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए CTET 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. CTET 2026 परीक्षा (CTET 2026 Exam Date) 08 फरवरी 2026 को शेड्यूल है.
बता दें कि CTET परीक्षा, देश के सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक टीचर के तौर पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट की एलिजिबिलिटी सर्टिफाई करने के लिए कंडक्ट की जाती है. कैंडिडेट को अप्लाई करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी तारीखें, एप्लीकेशन प्रोसेस और एप्लीकेशन फीस जरूर चेक कर लेनी चाहिए.
CTET 2026 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख ?
कैंडिडेट 18 दिसंबर 2025 को रात 11.59 बजे तक फॉर्म फिल कर सकते हैं.
CTET 2026 के लिए कितनी है फीस ?
जनरल / OBC (NCL) : एक पेपर के लिए 1000 रुपये और पेपर I और II दोनों के लिए 1200 रुपये.
SC / ST / PwBD : एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये
CTET 2026 के लिए अप्लाई कैसे करें ?
CTET की ऑफिशियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर लॉग ऑन करें
Apply Online लिंक पर जाएं और उसे खोलें
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें
लेटेस्ट स्कैन्ड फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें
डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से एग्जामिनेशन फीस पे करें
रिकॉर्ड और फ्यूचर रेफरेंस के लिए कन्फर्मेशन पेज प्रिंट करें
नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं
https://examinationservices.nic.in/examsysctet/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFfEytN2I3LFrLvNrMJcZJNnNSHx65TqX61g0R7v8Uf2m










