---विज्ञापन---

शिक्षा

CTET 2026: फरवरी सेशन के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें अप्‍लाई, फीस और परीक्षा की तारीख

CTET 2026 Application Form: CBSE ने फरवरी सेशन के ल‍िए CTET नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर द‍िया है. उम्‍मीदवार ctet.nic.in पर जाकर CTET के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं.

Author By: Vandana Bharti Updated: Nov 28, 2025 14:17

CTET 2026: सीबीएसई ने CTET 2026 के फरवरी सेशन के ल‍िए नोट‍िकेशन जारी कर द‍िया है और कैंडिडेट CTET 2026 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए अप्लाई करना शुरू कर सकते हैं. CTET 2026 के लिए एप्लीकेशन पोर्टल CTET 2026 पर फॉर्म उपलब्‍ध है.

कैंडिडेट 27 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 के बीच अप्लाई कर सकते हैं. जो लोग एलिजिबल हैं और देश भर में पढ़ाने में इंटरेस्टेड हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए CTET 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. CTET 2026 परीक्षा (CTET 2026 Exam Date) 08 फरवरी 2026 को शेड्यूल है.

---विज्ञापन---

बता दें क‍ि CTET परीक्षा, देश के सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक टीचर के तौर पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट की एलिजिबिलिटी सर्टिफाई करने के लिए कंडक्ट की जाती है. कैंडिडेट को अप्लाई करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी तारीखें, एप्लीकेशन प्रोसेस और एप्लीकेशन फीस जरूर चेक कर लेनी चाहिए.

CTET 2026 के लिए फॉर्म भरने की आख‍िरी तारीख ?

---विज्ञापन---

कैंड‍िडेट 18 द‍िसंबर 2025 को रात 11.59 बजे तक फॉर्म फ‍िल कर सकते हैं.

CTET 2026 के लिए क‍ितनी है फीस ?

जनरल / OBC (NCL) : एक पेपर के लिए 1000 रुपये और पेपर I और II दोनों के लिए 1200 रुपये.

SC / ST / PwBD : एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये

CTET 2026 के लिए अप्लाई कैसे करें ?

CTET की ऑफिशियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर लॉग ऑन करें

Apply Online लिंक पर जाएं और उसे खोलें

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें

लेटेस्ट स्कैन्ड फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें

डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से एग्जामिनेशन फीस पे करें

रिकॉर्ड और फ्यूचर रेफरेंस के लिए कन्फर्मेशन पेज प्रिंट करें

नीचे द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंक पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं
https://examinationservices.nic.in/examsysctet/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFfEytN2I3LFrLvNrMJcZJNnNSHx65TqX61g0R7v8Uf2m

First published on: Nov 28, 2025 02:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.